सिर्फ 9 से 6 की नौकरी करना चाहती थीं काजोल, जानें फिर कैसे चमक गई किस्मत और बन गईं बॉलीवुड स्टार
Published: Nov 07, 2021 04:00:11 pm
एक वक्त था ऐसा था जब कोजोल एक्टिंग लाइन में कभी नहीं आना चाहती थीं और सिर्फ 9 से 6 की नौकरी करना चाहती थी। फिर कैसे काजोल बॉलीवुड में आ गईं और बन गईं स्टार।


Kajol
नई दिल्ली। How Kajol became Bollywood actress: एक्ट्रेल काजोल (Kajol) बॉलीवुड की जानी मानी सक्सेसफुल एक्ट्रेस हैं। काजोल अपने जमाने के लगभग सभी सुपरस्टार कलाकारों के साथ काम कर चुकीं हैं। वहीं, फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, कुख कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम, दिलवाले जैसी फिल्मों में दर्शकों ने काजोल और शाहरुख (Kajol and Shahrukh) की जोड़ी और इनकी कैमेस्ट्री को खूब पसंद किया। आज काजोल के लाखों करोड़ों फैंस हैं।