scriptWhen Anupam Kher entered Mahesh Bhatt's house and started shouting | जब महेश भट्ट के घर में घुस गए अनुपम खेर- झूठे, फरेबी, धोखेबाज कहकर चीखने लगे थे, आगे हुआ था कुछ ऐसा | Patrika News

जब महेश भट्ट के घर में घुस गए अनुपम खेर- झूठे, फरेबी, धोखेबाज कहकर चीखने लगे थे, आगे हुआ था कुछ ऐसा

Published: Nov 07, 2021 11:35:19 am

Submitted by:

Archana Pandey

‘मैं जब महेश भट्ट से मिला तो उनसे काम मांगा। इस पर उन्होंने मुझसे कहा था कि हां… मैंने सुना है कि तुम स्टेज पर बहुत अच्छा काम करते हो।

When Anupam Kher entered Mahesh Bhatt's house and started shouting
Anupam Kher and Mahesh Bhatt'
नई दिल्ली: महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) ने जहां बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। वहीं, कभी अपनी फिल्म को लेकर तो कभी निजी जिंदगी को लेकर विवादों में भी रहे हैं। साल 1984 में आई उनकी फिल्म “सारांश” (Saransh) को खूब पसंद किया गया था। इस फिल्म में अनुपम खेर (Anupam Kher) ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया था। लेकिन क्या आप जानते हैं महेश भट्ट ने अनुपम खेर को इस फिल्म से रिप्लेस कर दिया था। जिसके बाद गुस्से में अनुपम महेश भट्ट के घर पहुंच गए थे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.