प्रियंका चोपड़ा के कम फीस वाले बयान पर बोलीं कंगना रनौत- सिर्फ मुझे मेल एक्टर जितनी फीस...
मुंबईPublished: May 31, 2023 12:39:53 pm
Kangana Ranaut on Priyanka Chopra : प्रियंका चोपड़ा भले ही हॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़ गईं हों लेकिन अब भी फैंस को उनकी बॉलीवुड फिल्मों का बेसब्री से इंतजार रहता है। हाल ही में उन्होंने अपने करियर में मिली कम फीस पर बात की। जिसपर कंगना रनौत ने उनका समर्थन किया है।
ग्लोबल आइकॉन स्टार बन चुकीं एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दीं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने एक्टिंग करियर पर खुलासा किया। उन्होंने बताया था कि उन्हें एक्टिंग करियर में 22 साल हो गए लेकिन इन 22 सालों में कभी ऐसा नहीं हुआ जब उन्हें अपने मेल को-एक्टर के बराबर फीस मिली हो। लेकिन वेब सीरीज 'सिटाडेल' उनके करियर की पहली फिल्म है, जिसमें उन्हें अपने मेल को-एक्टर के बराबर फीस मिली। एक्ट्रेस के इस बयान पर अब कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।