Kangana Ranaut ने 'भीख' वाले बयान से मचे बवाल के बीच दिखाया हॉट अवतार
Published: Nov 13, 2021 11:12:25 pm
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत द्वारा भारत की आजादी वाले विवादस्पद बयान को लेकर चौतरफा उनकी आलोचना हो रही है। कई बड़े नेताओं ने उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस बीच अदाकारा की कुछ तस्वीरें लोगों का ध्यान खींच रही हैं।
जैसा कि सभी जानते हैं, दिनोंदिन बुलंदियों को छू रहीं सुपर स्टार कंगना रनौत इन दिनों कई मामलों की वजह से छाई हुई हैं। एक ओर उन्हें पद्मश्री पुरुस्कार से सम्मानित किया गया, तो दूसरी ओर वह अपने बड़बोलेपन के कारण विवादों में जा घिरी हैं। हालांकि, अभिनेत्री ने एक बार फिर इस बात को साबित कर दिखाया है कि उन्हें विवादों से कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें साझा की हैं।