नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने ट्विट्स की वजह से भी सुर्खियों में बनी रहती हैं। जब भी कोई ट्वीट कंगना करती हैं तो यह जाहिर सी बात है कि वह ट्रोलिंग का शिकार हो ही जाती हैं। अब इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। दरअसल, कुछ समय पहले ही कंगना ने रिंकू शर्मा हत्याकांड मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को एक ट्वीट किया था। जिसके बाद से वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं।
Dear @ArvindKejriwal ji I really hope you meet Rinku Sharma’s family and support them also, you are a politician hope you become a statesman also. https://t.co/SpPyKWYUnZ
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 13, 2021
लोगों का कहना है कि रिंकू मर्डर केस में कंगना ने जो दिल्ली के सीएम को ट्वीट किया है। उसमें उन्होंने सीएम पर तंज कसा है। दरअसल, कंगना जब सीएम अरविंद केजरीवाल को ट्वीट किया तो पहले उनका एक पुराना ट्वीट शेयर किया है। जो कि साल 2015 का है। इस ट्वीट में सीएम अरविंद केजरीवाल ने दादरी में हुई मॉब लिचिंग में मारे गए इखलाख के घर जाने की बात लिखी थी। वहीं इसी ट्वीट को शेयर करते हुए कंगना ने कहा कि वह उम्मीद करती हैं कि वह रिंकू शर्मा के परिवार से भी मिलेंगे और उनका समर्थन भी करेंगे। साथ ही कंगना ने आगे लिखा कि वह एक नेता है और वह उनसे उम्मीद करती हैं कि स्टेट्समैन भी बनेंगे।
दिल्ली की पुलिस सीधे-सीधे केंद्र के गृह मंत्रालय के नियंत्रण में है क्योंकि दिल्ली के केंद्र शासित प्रदेश होने की स्थिति में दिल्ली की पुलिस भी उपराज्यपाल के जरिए सीधे-सीधे केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय के नियंत्रण में है, जो केजरीवाल के आदेश मानने के लिए बिल्कुल बाध्य नहीं है।🙄
— Shubham Pandey🇮🇳 (@ssspanday50) February 13, 2021
did your papa modi and chacha shah visited family ?
— Asli Jatt (@sharanpreet3) February 13, 2021
तुम्हारे ट्वीट करने की कोई जरूरत नहीं है केजरीवाल जी को अपनी जिम्मेदारी खुद पता है वह खुद कर लेंगे
— Gurwinder singh (@gurvind90733214) February 13, 2021
अब कंगना के इस ट्वीट के बाद से सोशल मीडिया पर लोगों ने कंगना की क्लास लगा दी है। ट्रोलर्स ने कंगना के इस बर्ताव के लिए उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई है। एक यूजर ने कंगना को ट्रोल होते हुए लिखा है कि 'दिल्ली की पुलिस सीधे-सीधे केंद्र के गृह मंत्रालय के नियंत्रण में है क्योंकि दिल्ली के केंद्र शासित प्रदेश होने की स्थिति में दिल्ली की पुलिस भी उपराज्यपाल के जरिए सीधे-सीधे केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय के नियंत्रण में है, जो केजरीवाल के आदेश मानने के लिए बिल्कुल बाध्य नहीं है।' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है कि 'क्या तुम्हारे पापा मोदी और चाचा शाह उस परिवार के पास गए हैं।' एक यूजर ने कंगना को नसीहत देते हुए लिखा है कि-'तुम्हारे ट्वीट करने की कोई जरूरत नहीं है केजरीवाल जी को अपनी जिम्मेदारी खुद पता है वह खुद कर लेंगे।'