Published: May 13, 2021 04:16:06 pm
पवन राणा
निर्देशक नितेश तिवारी की अपकमिंग फिल्म 'रामायण' अपने बजट और स्टारकास्ट को लेकर पिछले साल से चर्चा में है। इस मूवी के लिए ऋतिक रोशन और महेश बाबू को फाइनल किया जा चुका है। अब सीता के रोल के लिए करीना कपूर और दीपिका पादुकोण के नाम पर विचार किया जा रहा है।
मुंबई। निर्देशक नितेश तिवारी की अपकमिंग मूवी 'रामायण' काफी समय से चर्चा में है। फिलहाल इसकी स्टारकास्ट को लेकर खबरें सामने आ रही हैं। फिल्म में प्रमुख किरदार के लिए ऋतिक रोशन और महेश बाबू का नाम आ चुका है। अब इस फिल्म में सीता के रोल के लिए एक्ट्रेस को चुना जाना है। कई नामों पर विचार करने के बाद अब करीना कपूर खान और दीपिका पादुकोण में से किसी एक पर फैसला लेना है। जल्द ही किसी एक के नाम की घोषणा की जा सकती है।