scriptKareena Kapoor mother in law sharmila-tagore-didnt-met-grandson-jeh | करीना कपूर के दूसरे बेटे के जन्म को हुए छह महीने, लेकिन सास शर्मिला टैगोर ने अभी तक नहीं की मुलाकात | Patrika News

करीना कपूर के दूसरे बेटे के जन्म को हुए छह महीने, लेकिन सास शर्मिला टैगोर ने अभी तक नहीं की मुलाकात

locationनई दिल्लीPublished: Aug 21, 2021 11:46:57 am

Submitted by:

Sunita Adhikari

खबरों के मुताबिक, शर्मिला टैगोर ने करीना कपूर के दूसरे बेटे को अभी तक रियल में नहीं देखा है। कई रिपोर्ट्स में तो ये भी दावा किया गया है कि शर्मिला टैगोर करीना कपूर खान और सैफ अली खान से नाराज हैं।

kareena_kapoor_sharmila_tagore.jpg
Kareena Kapoor Sharmila Tagore
नई दिल्ली। बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस करीना कपूर खान आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। फिल्मों से ज्यादा वह अपनी पर्सनल लाइफ के कारण चर्चा बटोरती हैं। हाल ही में करीना ने अपनी प्रेग्नेंसी बुक 'प्रेग्नेंसी बाइबल' लॉन्च की थी। इस किताब में उन्होंने अपनी दोनों प्रेग्नेंसी का अनुभव शेयर किया है कि उन्होंने किस तरह की दिक्कतों का सामना किया। इसके साथ ही, बुक से खुलासा हुआ है कि उनके दूसरे बेटे का नाम जहांगीर रखा गया है। जिस पर काफी बवाल भी हुआ। लेकिन क्या आप जानते हैं कि जहांगी के जन्म के छह महीने पूरे हो गए हैं लेकिन करीना की सास शर्मिला टैगोर अभी तक उससे मिली नहीं हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.