scriptkareena kapoor reveals son taimur ali khan ask questions like why the paparazzi click his pictures | पैपराजी को देखते ही मां करीना से ऐसे अजीबो-गरीब सवाल पूछते हैं तैमूर, आपको सुनकर आ जाएगी हंसी | Patrika News

पैपराजी को देखते ही मां करीना से ऐसे अजीबो-गरीब सवाल पूछते हैं तैमूर, आपको सुनकर आ जाएगी हंसी

locationनई दिल्लीPublished: Aug 03, 2022 01:05:50 pm

Submitted by:

Shweta Bajpai

तैमूर अली खान बी-टाउन के मोस्ट पॉपुलर स्टार किड्स में से एक हैं। तैमूर की लोकप्रियता किसी से छुपी नहीं है। जब भी स्टारकिड्स की बाद होती है तो इनकी बात जरूर की जाती है। ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि सैफ-करीना के दोनों ही बच्चे काफी फेमस हैं और पैपराजी के फेवरेट हैं। जब भी ये दिखते हैं पैपराजी इन्हें घेर लेते हैं, लेकिन उस वक्त तैमूर के दिमाग में क्या ख्याल आता है ये सोचा है कभी आपने नहीं तो चलिए हम बताते हैं।

 taimur ali khan ask questions like why the paparazzi click his pictures
taimur ali khan ask questions like why the paparazzi click his pictures
इन दिनों करीना कपूर खान फिल्म लाल सिंह चड्ढा के प्रोमोशन में जोरो से जुटी हुई हैं। इस दौरान एक मीडिया हाउस से बातचीत के दौरान करीना ने तैमूर से जुड़ी बात का खुलासा किया है। इंटरव्यू में करीना कपूर ने बताया कि तैमूर उनसे पूछते हैं कि पैपराजी उनकी तस्वीरें क्यों क्लिक करते हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.