द कपिल शर्मा' शो पर खुली कार्तिक आर्यन की पोल, फिल्में हिट कराने के लिए करते हैं ये काम
नई दिल्लीPublished: Nov 19, 2021 08:47:40 pm
बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी फिल्म धमाका को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री मृणाल ठाकुर और अमृता सुभाष सहित कई कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म की पूरी स्टार कास्ट इन दिनों धमाका के प्रमोशन में जुटी हुई है।
बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है। एक्टर जो भी करते हैं, फैंस उसकी तारीफ करते हुए प्यार लुटाते नजर आते हैं। कार्तिक फिलहाल अपनी नई फिल्म 'धमाका' को लेकर जबरदस्त लाइमलाइट में बने हुए हैं। हाल ही में वो फिल्म को प्रमोट करने टेलीविजन के पॉपुलर शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) पर पहुंचे। जहां कपिल ने उनका एक बड़ा झूठ पकड़ लिया, जो अब पूरी दुनिया के सामने आ चुका है।