scriptwhy After divorce Amrita Singh not get married second time | इस वजह से सैफ अली खान को तलाक देने के बाद अमृता सिंह ने आज तक नहीं की दूसरी शादी | Patrika News

इस वजह से सैफ अली खान को तलाक देने के बाद अमृता सिंह ने आज तक नहीं की दूसरी शादी

locationनई दिल्लीPublished: Nov 19, 2021 08:11:29 pm

Submitted by:

Sneha Patsariya

अभिनेता सैफ अली खान और अमृता सिंह के तलाक को करीब 16 साल हो चुके हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि सैफ से तलाक के बाद अमृता सिंह ने आज तक शादी क्यों नहीं की...

saif
सैफ अली खान हिंदी सिनेमा के एक ऐसे अभिनेता रहे हैं, जिनकी रियल और रील लाइफ पर हमेशा से ही लोगों की नजर रही है। सैफ जब सिर्फ 20 साल के थे जब उनकी लाइफ में अमृता सिंह की एंट्री हुई थी। दोनों की पहली मुलाकात एक फिल्म सेट पर हुई थी, जिसके बाद दोनों की दोस्ती हो गई और वो दोस्ती कब प्यार में बदल गई। किसी को पता ही नहीं चला। इस दौरान सबसे हैरान करने वाली बात ये थे कि अमृता सैफ से 12 साल बड़ी थीं। दोनों ने 1991 में अपने परिवार के खिलाफ जाकर शादी रचाई थी। सैफ अमृता से 12 साल छोटे हैं। इतना ही नहीं, दोनों के बीच धर्म का भी बहुत बड़ा फासला था, लेकिन इन सभी अंतर को खत्म करते हुए सैफ और अमृता ने एक-दूजे के साथ हमेशा रहने का फैसला किया था। शादी के बाद दोनों के दो बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान हुए, जिनके साथ अमृता और सैफ काफी खुश थे।
लेकिन दोनों के रिश्ते के बीच वक्त के साथ तनाव आने लगा था। इसी वजह से साफ और अमृता ने शादी के 13 साल बाद आपसी सहमति से तलाक ले लिया था।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.