scriptKnow About Ranbir Kapoor Alia Bhatt Wedding Planning | 10 दिन पहले तक नहीं था शादी को कोई प्लान, फिर कैसे हुई Ranbir-Alia की चट मंगनी पट ब्याह? | Patrika News

10 दिन पहले तक नहीं था शादी को कोई प्लान, फिर कैसे हुई Ranbir-Alia की चट मंगनी पट ब्याह?

Published: Apr 15, 2022 11:21:51 am

Submitted by:

Vandana Saini

रणबीर कपूर और आलिय भट्ट (Ranbir Kapoor Alia Bhatt) 14 अप्रैल को एक दूसरे संग एक अटूट बंधन को निभाने के एक सूत्र में बंध गए. दोनों के परिवार वाले और फैंस बेहद खुश हैं, लेकिन नीतू कपूर (Neetu Kapoor) के कोरियोग्राफर ने इस बात का खुलासा किया है कि दोनों की शादी का कोई प्लान नहीं था.

10 दिन पहले तक नहीं था शादी को कोई प्लान, फिर कैसे हुई Ranbir-Alia की चट मंगनी पट ब्याह?
10 दिन पहले तक नहीं था शादी को कोई प्लान, फिर कैसे हुई Ranbir-Alia की चट मंगनी पट ब्याह?
बॉलीवुड के सबसे चेहते कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor Alia Bhatt) पिछले 5 सालों से एक डेट कर रहे थे, जिसके बाद दोनों 14 अप्रैल को एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध गए. शादी में परिवार के सदस्यों और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे. कपल ने अपनी शादी को काफी प्राइवेट रखा था. फेरों के बाद 7 बजे के बाद दोनों की शादी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी और कपल ने भी अपनी ब्यूटिफूल एपियरेंस मीडिया को दी.
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.