आखिर क्यों गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में शामिल है इस एक्टर की 'यादें'!
Published: Nov 24, 2021 01:31:20 pm
सुनील दत्त की फिल्म 'यादें' गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में शामिल है। सुनील दत्त इस फिल्म में एक्टर होने के साथ फिल्म के निर्माता निर्देशक भी थे।


Sunil Dutt's film 'Yaadein'
नई दिल्ली। Know Why Sunil Dutt's film 'Yaadein' registered in World Record: क्या आप जानते हैं बॉलीवुड के इस एक्टर की 'यादें' गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स (Yaadein Film in Guinness Book of World Records) में शामिल है। ये भारत की पहली ऐसी फिल्म है जिसका नाम वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज है। इस फिल्म में कोई और एक्टर नहीं बल्कि सुनील दत्त (Sunil Dutt Yaadein Film) थे। इसके अलावा वो इस फिल्म के निर्माता निर्देशक भी थे। आइये जानते हैं इस फिल्म की अनौखी कहानी और किरदार के बारे में जिसके कारण इस फिल्म का नाम वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज हुआ।