scriptसोनाली बेंद्रे को लीजा रे समेत इस बॉलवुड एक्ट्रेस ने किया इमोशनल मैसेज | lisa ray send love to bollywood actress sonali bendre | Patrika News
बॉलीवुड

सोनाली बेंद्रे को लीजा रे समेत इस बॉलवुड एक्ट्रेस ने किया इमोशनल मैसेज

सोनाली बेंद्रे को लीजा रे समेत इस बॉलवुड एक्ट्रेस ने किया इमोशनल मैसेज

Jul 09, 2018 / 06:38 pm

भूप सिंह

lisa ray and sonali bendre

lisa ray and sonali bendre

 

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे बेहद खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हैं। हाल ही में उनको हाई ग्रेड कैंसर डिटेक्ट हुआ है। उनका जन्म 1 जनवरी 1975 को मुंबई में हुआ था। सोनाली ने साल 2002 में गोल्डी बहल से शादी की थी। इन दोनों का बेटा रणबीर बहल है। इन दिनों वो न्यूयॉर्क में अपना इलाज करा रही हैं। बहरहाल हाल ही में कैनेडियन अभिनेत्री लीजा रे सोनाली बेंद्रे को सोशल मीडिया पर दिलासा देते हुए नजर आईं।

 

 

Lisa ray

लीजा ने सोनाली को किया मैसेज

कैंसर से जूझ चुकी अभिनेत्री लीजा रे ने सोनाली के लिए मैसेज लिखा, ‘डियर सोनाली बेंद्रे, वह उनके ही बारे में सोच रही हैं। ऐसे में कहने के लिए उनके पास कुछ ज्यादा शब्द नहीं है। वह बस उन्हें ढेर सारा प्यारा भेजना चाहती हैं।’

लीजा को भी हुआ था कैंसर

लीजा साल 2009 में कैंसर की शिकार हुई थीं। उन्हें मल्टीपल माइलोमा कैंसर था। बता दें कि ये व्हाइट ब्लड सेल्स का कैंसर होता है। हालांकि इसके बाद लीजा का एक साल तक इलाज चला और इसकी मदद से उन्होंने कैंसर को हरा दिया था।

sonalibendreandmanishakoirala
मनीषा कोइराला का भी मिला मैसेज

बता दें कि कैंसर से पीड़ित रह चुकी बॉलीवुड अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने भी सोनाली को मैसेज किया था। साथ ही उनकी अच्छी सेहत की कामना भी की थी। मनीषा ने मैसेज में लिखा ‘ईश्वर की कृपा से वह जल्दी ठीक होकर घर लौट आएंगी। सोनाली के लिए ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं।’ मनीषा के इस मैसेज पर सोनाली ने जवाब में लिखा, ‘थैंक्यू मनीषा,वह तो उनकी प्रेरणा हैं।’
मनीषा को ओवेरिन कैसर था

गौरतलब है कि मनीषा को साल 2012 में ओवरियन कैंसर के बारे में पता चला था। हालांकि इसके बाद वह सर्जरी के लिए अमेरिका चली गई थीं और न्यूयॉर्क में लगभग 6 महीने तक उनका इलाज चला था। इसके कारण अब वह सामान्य जीवन जी रही है। बता दें कि मनीषा ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘संजू’ में नरगिस का किरदार निभाया था और संजय दत्त की मां नरगिस की भी मौत कैंसर के ही कारण हुई थी।

Hindi News/ Entertainment / Bollywood / सोनाली बेंद्रे को लीजा रे समेत इस बॉलवुड एक्ट्रेस ने किया इमोशनल मैसेज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो