scriptमीका सिंह ने ढूंढ निकाला रानू मंडल से टैलेंट हीरा, वीडियो शेयर कर दिखाया हुनर, यहां देखें | Mika Singh Collaborates With A Flutist He Met On Mumbai Streets | Patrika News
बॉलीवुड

मीका सिंह ने ढूंढ निकाला रानू मंडल से टैलेंट हीरा, वीडियो शेयर कर दिखाया हुनर, यहां देखें

मीका सिंह ( Mika singh ) इंडस्ट्री के जाने-माने गायक-संगीतकार हैं। उन्होंने अपने अब तक के कॅरियर में अनगिनत हिट्स सॉन्ग दिए हैं। हाल ही उन्होंने सोशल मीडिया पर एक सिंगिंग वीडियो शेयर किया, जिसमें वह एक रोड़ साइड पर बांसुरी बचाने वाले शख्स के साथ गाते नजर आ रहे हैं…

मुंबईJul 24, 2020 / 05:23 pm

भूप सिंह

mika singh

mika singh

मीका सिंह ( Mika singh ) इंडस्ट्री के जाने-माने गायक-संगीतकार हैं। उन्होंने अपने अब तक के कॅरियर में अनगिनत हिट्स सॉन्ग दिए हैं। हाल ही उन्होंने सोशल मीडिया पर एक सिंगिंग वीडियो शेयर किया, जिसमें वह एक रोड़ साइड पर बांसुरी बचाने वाले शख्स के साथ गाते नजर आ रहे हैं। इस शख्स का नाम नौशाद ( flutist Naushad Ali ) बताया जा रहा है जो कि बहुत ही बेहतरीन बांसुरी बजाता है। वीडियो शेयर करते हुए मीका ने कैप्शन में लिखा,’मैं सड़क पर इस व्यक्ति से मिला। मुझे लगा हमें साथ चाय पीनी चाहिए और उनकी बांसुरी सुननी चाहिए। अब आप इनसे मिलिए। अगर आप किसी जरूरतमंद की मदद के लिए पैसे खर्च नहीं कर सकते हैं तो उसके टैलेंट को जरूर सपोर्ट करें। आपका थोड़ा का समय किसी की लाइफ बदल सकता है।’

गौरतलब है कि जब बिल्डिंग के बाहर नौशाद बांसुरी बजा रहा था तो मीका की नजर उन पर पड़ी। वह नौशाद के टैलेंट से प्रभावित हुए और उन्हें घर लेकर आए और कुछ गानें उनके साथ गाए। शेयर किए गए वीडियो में मीका कैसियो बजाते दिख रहे हैं वहीं नौशाद बांसुरी बजाकर उनके साथ डूइट करते दिख रहे हैं।

मीका सिंह ने नौशाद अली के साथ सबसे पहले साल 1971 में रिलीज हुई फिल्म ‘आप आए बहार आई’ का फेमस गाना मुझे ‘तेरी मोहब्बत का सहारा मिल गया होता’ पर परफॉर्म किया। बाद में नौशद अली ने ‘मुझे तेरी मोहब्बत का सहारा मिल गया होता’ और ‘कोरा कागज था ये दिल मेरा’ गीत भी अपनी बांसुरी की धुन पर सुनाया।

 

मीका ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। उन्होंने कहा कि अपने व्यस्त जीवन से थोड़ा समय निकाले और ऐसी प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करें।

Home / Entertainment / Bollywood / मीका सिंह ने ढूंढ निकाला रानू मंडल से टैलेंट हीरा, वीडियो शेयर कर दिखाया हुनर, यहां देखें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो