इस सुपरस्टार के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करना चाहती हैं मिस यूनिवर्स हरनाज संधू
Published: Dec 23, 2021 04:43:26 pm
1994 में सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया था। बाद में 2000 में लारा दत्ता ने भारत को इस से नवाजा और अब 21 साल बाद हरनाज संधू ने देश के लिए मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया है। मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद सुष्मिता और लारा ने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा। तो, क्या हरनाज़ भी उनके नक्शेकदम पर चलेगी?
खैर, ऐसा लग रहा है कि वर्तमान मिस यूनिवर्स बॉलीवुड में अपनी शुरुआत कर सकती है क्योंकि वह पहले से ही एक अभिनेत्री है और पिछले पांच सालों से थिएटर कर रही है। वह बॉलिवुड फिल्मों में भी काम करना चाहती हैं। हरनाज ने बताया है कि वह किस ऐक्टर और डायरेक्टर के साथ बॉलिवुड में डेब्यू करना चाहती हैं। साल 2021 की मिस यूनिवर्स हरनाज संधू अब किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। हरनाज संधु ने जब मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया, तो पूरी दुनिया के साथ-साथ बॉलीवुड सिलेब्स ने भी उनकी जमकर तारीफ की और जीत की बधाई दी।