scriptNeena Gupta did not have enough money for her C-section delivery | 61 साल की एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने ऑटोबायोग्राफी में किया खुलासा, बेटी के जन्म के वक्त सी-सर्जरी के लिए नहीं थे पैसे | Patrika News

61 साल की एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने ऑटोबायोग्राफी में किया खुलासा, बेटी के जन्म के वक्त सी-सर्जरी के लिए नहीं थे पैसे

Published: Dec 21, 2021 04:59:48 pm

Submitted by:

Archana Keshri

एक्ट्रेस जितना अपनी फिल्मी दुनिया को लेकर सुर्खियों में रहती हैं, उससे कहीं ज्यादा वह अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में आ जाती हैं। वैसे ही एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने अपनी जिंदगी में बहुत दुखों को झेला है और सिंगल मदर के तौर पर बेटी मसाबा की भी अकेले ही परवरिश की। 61 साल की एक्ट्रेस ने इस बात का खुलासा अपनी ऑटोबायोग्राफी 'सच कहूं तो' में किया है। उन्होंने इसमें अपने उस किसे को भी बताया है जब डिलीवरी के लिए उनके पास सर्जरी कराने के पैसे नहीं थे। उनकी बेटी मसाबा ने इस ऑटोबायोग्राफी के कुछ अंश अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए हैं, जिन्हें खूब पढ़ा जा रहा है।

neena_gupta_and_vivian_richards.png

मुंबई। वेटरन एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स से प्यार किया और इस प्यार के चलते उनके बेटी मसाबा का जन्म हुआ। लेकिन नीना को विवियन को प्यार बहुत लम्बे समय तक नहीं मिल पाया और उन्हें अकेले ही बेटी की परवरिश करनी पड़ी। यहां तक कि जब उनकी बेटी होने वाली थी, तब नीना के पास महज 2000 रुपए थे। एक्ट्रेस का कहना है कि ये पैसे सामान्य डिलीवरी के लिए तो पर्याप्त थे, लेकिन सिजेरियन के लिए नहीं। हाल ही मसाबा ने मां की आत्मकथा का एक पार्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें इस बात का जिक्र है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.