Published: Nov 25, 2020 07:20:46 pm
पवन राणा
मुंबई। एक्ट्रेस नीना गुप्ता ( Neena Gupta ) की बेटी मसाबा गुप्ता ( Masaba Gupta ) ने बचपन में उनके साथ होने वाले भेदभाव को लेकर दिल की बात कही है। साथ इस दौरान हुए बुरे अुनभवों को भी शेयर किया है। मसाबा ने कहा कि उनकी मां नीना और पिता विवियन रिचर्ड्स ( Vivian Richards ) की अधूरी रिलेशनशिप के कारण उनको काफी सुनना पड़ा। उनके स्कूल के साथी बॉडी कलर और मां-बाप को लेकर गंदे कमेंट्स करते थे।