scriptNeena Gupta felt lonely in life says her father was her boyfriend | न बॉयफ्रेंड न लम्बे समय तक पति का साथ, नीना गुप्ता ने कहा- मेरे पिता मेरे बॉयफ्रेंड थे | Patrika News

न बॉयफ्रेंड न लम्बे समय तक पति का साथ, नीना गुप्ता ने कहा- मेरे पिता मेरे बॉयफ्रेंड थे

Published: May 19, 2021 03:30:30 pm

बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता का कहना है कि उन्होंने जीवन में अक्सर अकेलापन महसूस किया है। क्योंकि उनका कोई बॉयफ्रेंड या लम्बे समय तक पति का साथ नहीं रहा। इसलिए वह अपने पिता को ही बॉयफ्रेंड मानती थीं।

neena_gupta.png

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता अपने दिल की बात बेबाकी से कहने के लिए जानी जाती हैं। 'बधाई हो' फेम एक्ट्रेस नीना ने हाल ही खुलासा किया है कि जीवन में वह अक्सर अकेलापन महसूस करती थीं। क्योंकि न तो उनका कोई बॉयफ्रेंड था और न ही कई सालों तक पति का साथ रहा। इसलिए वह अपने पिता को ही बॉयफ्रेंड मान लिया करती थीं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.