scriptParesh Rawal Tweeted About Nupur Sharma's Reprimand From SC | 'वे सम्मानीय नहीं, निंदनीय हैं, शर्मनाक', Paresh Rawal ने किया ट्वीट; तो लोगों ने पूछा - 'ये कोर्ट के लिए है या नूपुर शर्मा के लिए?' | Patrika News

'वे सम्मानीय नहीं, निंदनीय हैं, शर्मनाक', Paresh Rawal ने किया ट्वीट; तो लोगों ने पूछा - 'ये कोर्ट के लिए है या नूपुर शर्मा के लिए?'

Published: Jul 02, 2022 11:42:45 am

Submitted by:

Vandana Saini

हाल में SC ने नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) को फटकार लगाते हुए देशमें जो भी हो रहा है उसका जिम्मेदार बताया है. इसके बाद एक्टर परेश रावल (Paresh Rawal) ने एक ट्वीट किया है, जिसको लेकर यूजर्स उनसे तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं.

'वे सम्मानीय नहीं, निंदनीय हैं, शर्मनाक', Paresh Rawal ने किया ट्वीट
'वे सम्मानीय नहीं, निंदनीय हैं, शर्मनाक', Paresh Rawal ने किया ट्वीट
कुछ समय पहले बीजेपी नेती नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) ने पैगम्बर मोहम्मद के खिलाफ एक विवादित बयान दिया था, जिसके बाद उनको पार्टी से निष्काशित कर दिया गया था, जिसके बाद से उनको लेकर सोशल मीडिया लेकर असल जिंदगी में काफी विवाद छिड़ा हुआ है. उनके खिलाफ अलग-अलग राज्यों में मामले दर्ज करवाए गए थे, जिसको लेकर नूपुर कोर्ट में एक याचिका दायर की थी, जिसमें उन्होंने इस सभी मामलों को दिल्ली ट्रांसफर करने की मांग की थी, जिसके अब नूपुर शर्मा के लिए आई सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी की खूब चर्चा हो रही है.
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.