'वो फिल्म अब एक मुर्दा घोड़ा है', Tanu Weds Manu Returns में काम नहीं करना चाहते R Madhavan; दो टूक में कही ये बात
#AryanKhan #ShahRukhKhan #SRK𓃵 @filmygyantelly1 pic.twitter.com/G8VwSiESkW
— filmygyantelly1 (@filmygyantelly1) July 1, 2022
इतना ही नहीं अरबाज के पास से NCB को कम मात्रा में ही सही, लेकिन ड्रग्स भी मिले थे. वहीं बिते दिनों NCB ने आर्यन खान और बाकी 5 और आरोपियों को क्लीन चिट देते हुए अपनी रिपोर्ट में ये बात कही है कि उनको जांच में इन लोगों के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले हैं, जिसके चलते सबूतों के अभाव में इस सभी को इस मामले में क्लीन चिट दी जाती ह. पिछले साले गिरफ्तारी के बाद आर्यन खान को जेल भेजा गया था, जहां आर्यन को करीबन 20 दिन जेल में बिताने पडे़, जिसके बाद उन्हें हाई कोर्ट से जमानत मिल गई थी.
In October 2021,When #AryanKhan Was Arrested For Drug Case There Was Fake News Spread Got Against Him That He Took Drugs But In Reality He Never Took Drugs As Official Statement Given By NCB In Court #ShahRukhKhan𓀠 #SRK𓃵 pic.twitter.com/hJ8FNOCDRJ
— Sahil Sharma (@sahilbond77) June 27, 2022
जमानत की शर्त के मुताबिक आर्यन को अपना पासपोर्ट कोर्ट में जमा करना पड़ा था, ताकि वे देश छोड़कर नहीं जा सके. बता दें कि कुछ दिनों पहले आर्यन खान के वकील अमित देसाई और राहुल अग्रवाल ने उनकी ओर से गुरुवार को NDPS कोर्ट में याचिका दाखिल की है. इस अर्जी में कहा गया है कि 'NCB की ओर से चार्जशीट फाइल की गई है, जिसमें आर्यन खान का नाम नहीं है. उन्हें जांच ब्यूरो ने क्लीन चिट दे दी है. ऐसे में वे पासपोर्ट वापस करने की अपील करना चाहते हैं'. इस मामले में अब आर्यन खान और उनके वकीलों की टीम को 13 जुलाई का इंतजार है.