एक्ट्रेस के छोटे कपड़ों ने खत्म कर दिया विलेन Ranjeet Bedi का करियर, जानकर रह जाएंगे दंग
All d best Maddy @ActorMadhavan for #Rocketry . Your dedication for the film is extraordinary👏👏
— KRUX (@Krux31) June 29, 2022
Don't ever think like #TanuWedsManu #TanuWedsManuReturns arent your films. Without u those films r incomplete 🙏🙏 wish ur film does magic on box office #RMadhavan#NambiNarayanan pic.twitter.com/5DOKnA3MdX
साथ ही आर माधवन ने कहा कि 'वो फिल्म एक मुर्दे घोड़े की तरह है जिसको अब जिंदा नहीं किया जा सकता'. अब उसी चीज को बार-बार करने का कोई मतलब नहीं'. आर माधवन आगे कहते हैं कि 'ऑरिजनल स्टफ लेकर आना काफी मुश्किल है और लोगों को फिल्म से उम्मीदें होती हैं'. माधवन का मानना है कि 'अगर ये कोई अवेंजर्स या सुपरहीरो सीरीज होती तो ये काफी आसान होता, क्योंकि तब आपके पास एक टेम्प्लेट होता है, लेकिन फिल्म तनु वेड्स मनु के साथ ये इम्पॉसिबल है'. माधवन ने कहा कि 'इस फिल्म को लेकर उन्हें जो करना था वे कर चुके हैं'.
🚀🚀❤️❤️🙏 https://t.co/AAHhg5dfad
— Ranganathan Madhavan (@ActorMadhavan) July 1, 2022
साथ ही माधवन कहते हैं कि 'अब फिर से मनु बनना नहीं चाहते'. इसके अलावा उन्होंने अपनी एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' (RHTDM) के रीमेक को लेरक भी बात. इसके बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि 'फिल्म की रीमेक बेवकूफाना हैं और वे प्रड्यूसर के तौर पर इसे टच नहीं करने जा रहे हैं'. वहीं अगर उनकी हालिया फिल्म 'रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट' के बारे में बात करें तो, इस फिल्म के जरिए माधवन ने निर्देशन की दुनिया में भी डेब्यू किया है और ये फिल्म इसरो के पूर्व साइंटिस्ट और एरोस्पेस इंजीनियर नंबी नारायणन की जिंदगी पर आधारित है.