scriptMilind Soman Returns After 25 Years In Music Video Shringaar | Made in India की याद दिलाने वापस लौटे Milind Soman, 25 साल बाद म्यूजिक एल्बम में की वापसी; सेम लुक देख फैंस हुए हैरान | Patrika News

Made in India की याद दिलाने वापस लौटे Milind Soman, 25 साल बाद म्यूजिक एल्बम में की वापसी; सेम लुक देख फैंस हुए हैरान

Published: Jul 02, 2022 10:57:31 am

Submitted by:

Vandana Saini

'Made in India' गाने में नजर आने वाले डैशिंग एक्टर मिलिंद सोमन (Milind Soman) ने 25 साल बाद 'श्रृंगार' (Shringaar) म्यूजिक एल्बम में नजर आए, जिनको देखने के बाद उनके फैंस ने उनका धमाकेदार वेलकम किया है.

Milind Soman Returns After 25 Years In Music Video Shringaar
Milind Soman Returns After 25 Years In Music Video Shringaar
'Made in India.. प्यारा सोनिया' 90 के दशक का ये गाना तो आप में से बहुत से लोगों ने सुना होगा. उस दौर में इस गाने ने सभी का दिल जीत लिया था. खास कर गाने में नजर आने वाले हैंडसम और डैशिंग मिलिंद सोमन (Milind Soman) ने कई फीमेल फैंस का दिल चुरा लिया था. वो एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ-साथ सुपरमॉडल भी हैं. साथ ही वो फिल्में भी प्रोड्यूस करते हैं और अपनी जबरदस्त फिटनेस को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा में रहते हैं. हाल में 25 साल बाद मिलिंद 'श्रृंगार' (Shringaar) म्यूजिक एल्बम में नजर आए थे.
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.