scriptParveen Babi And Danny Denzongpa Relationship Unknown Facts | परवीन बॉबी ने लगाया था बॉयफ्रेंड डैनी पर गंभीर आरोप, बोलीं, 'अंदर मत आना, तुम अमिताभ बच्चन के एजेंट हो।' | Patrika News

परवीन बॉबी ने लगाया था बॉयफ्रेंड डैनी पर गंभीर आरोप, बोलीं, 'अंदर मत आना, तुम अमिताभ बच्चन के एजेंट हो।'

locationनई दिल्लीPublished: Jul 02, 2021 10:40:01 am

Submitted by:

Shweta Dhobhal

80 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस परवीन बॉबी अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए आज भी याद की जाती हैं। उन्होंने कई सालों तक दर्शकों के दिलों पर राज किया। लेकिन बड़े पर्दे पर दिखने वाली परवीन बॉबी की जिंदगी असल में उससे काफी अलग थीं। एक वक्त था जब परवीन ने सुपरस्टार अमिताभ बच्चन पर उन्हें जान से मारने का आरोप लगाया था। वहीं अमिताभ बच्चन की वजह से परवीन बॉबी ने अपने बायफ्रेंड और अभिनेता डैनी डेन्जोंगपा से भी दूरी बना ली थी। जानिए एक्ट्रेस से जुड़ा ये अनसुना किस्सा।

 

Parveen Babi And Danny Denzongpa Relationship Unknown Facts
Parveen Babi And Danny Denzongpa Relationship Unknown Facts

नई दिल्ली। गुजरे जमाने की मशहूर एक्ट्रेस परवीन बॉबी अपनी खूबसूरती और बेहतरीन अदाकारी के लिए जानी जाती थीं। उन्होंने शानदार फिल्मों में काम किया और अपनी पहचान बनाई। परवीन बॉबी ने कई दिग्गज कलाकारों संग काम किया। साथ ही परवीन वो पहली अभिनेत्री थीं जिन्हें 'टाइम मैगजीन' के कवर पेज पर जगह मिली थी। परवीन अपने वक्त की टॉप अभिनेत्रियों में से एक थीं। जितना परवीन अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती थीं। उतना ही वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब सुर्खियां बंटोरती थीं। परवीन बॉबी एक्टर डैनी डेन्जोंगपा संग रिलेशनशिप में थीं। डैनी और परवीन खुलकर अपने रिश्ते को लेकर बात किया करते थे। सालों बाद भी डैनी परवीन को याद करते हुए दिखाई देते हैं। चलिए आपको बतातें हैं दोनों से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.