scriptParveen Babis unknown facts about love and personal life | बिना कपड़ों के डायरेक्टर के पीछे रोड़ पर दौड़ पड़ी थी ये अभिनेत्री, मौत के बाद घर में 3 दिन तक सड़ती रही थी लाश | Patrika News

बिना कपड़ों के डायरेक्टर के पीछे रोड़ पर दौड़ पड़ी थी ये अभिनेत्री, मौत के बाद घर में 3 दिन तक सड़ती रही थी लाश

Published: Dec 28, 2020 07:09:08 pm

-परवीन बॉबी का महेश भट्ट, कबीर बेदी और डैनी जैसे मशहूर अभिनेताओं के साथ रहा अफेयर।
-बिना कपड़ों के कही महेश भट्ट के पीछे दौड़ती हुई चली आई थीं परवीन बॉबी।
-मौत के 3 दिन बाद तक घर में पड़ी रही थी परवीन की लाश।

parveen_babi-2.jpg
,,

बॉलीवुड में ऐसी कई अभिनेत्रियां हुई हैं और हैं, जिन्होंने अपने अभिनय के दम पर खूब नाम कमाया है। लेकिन इनमें से कुछ अभिनेत्रियां ऐसी भी रही जिनकी गुमनामी में मौत हुई और किसी को खबर तक नहीं लगी। आज हम आपको एक ऐसी अभिनेत्री के बारे में बताने जा रहे हैं जो बिना कपड़ों के डायरेक्टर के पीछे दौड़ती हुई रोड़ पर चली आई थीं। इस अभिनेत्री की अंतिम क्षणों में ऐसी हालत हो गई थी कि मौत के 3 दिन बाद तक उनकी लाश घर में पड़ी रही थी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.