पठान की बादशाहत, 36वें दिन भी शाहरुख-दीपिका का बॉक्स ऑफिस पर धमाल जारी
नई दिल्लीPublished: Mar 02, 2023 06:37:03 pm
Pathaan Box Office Collection Day 36 : शाहरुख खान की फिल्म पठान लगातार 5वें हफ्ते भी कमाई के धड़ाधड़ रिकॉर्ड तोड़ रही है। एसआरके का कमबैक बयां कर रहा है बॉक्स ऑफिस पर उनकी बादशाहत। 36वें दिन शाहरुख-दीपिका ने धड़ाधड़ करोड़ों के आंकड़े पार कर लिए है। आखिर यूं ही नहीं किंग खान को कहते हैं बॉलीवुड का बादशाह।


Pathaan Box Office Collection Day 36
Pathan Box Office Collection Day 36 : 25 जनवरी को रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म पठान का डंका देश विदेश में थमने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्म को रिलीज हुए पूरे 5 हफ्ते हो गए है, लेकिन इसके बाद रिलीज हुई ना जाने कितने ही एक्टर की फिल्में पठान को बॉक्स ऑफिस से हिला नहीं पाई। 17 फरवरी को रिलीज हुई कार्तिक आर्यन की शहजादा। 24 फरवरी को रिलीज हुई अक्षय कुमार की सेल्फी भी पठान के आगे 3 दिनों से ज्यादा टिक नहीं पाई। चार सालों बाद शाहरुख खान की वापसी इतना कहर बरपायेगी यह तो किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था। निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की फिल्म 'पठान' ब्लॉकबस्टर साबित हो चुकी है। शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 57 करोड़ की ओपनिंग से बम्पर शुरुआत की। एक महीने के बाद भी बॉक्स ऑफस पर कुंडली जमाए बैठी है पठान। फिल्म को यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है। यह वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की चौथी फिल्म है। तो चलिए जानते है 36वें दिन फिल्म ने कितने करोड़ों का धांसू कलेक्शन किया है।