script'Prithviraj' embroiled in controversies as history goes wrong | रिलीज़ से पहले इतिहास ग़लत होने पर, विवादों में घिरी रही ‘पृथ्वीराज’ | Patrika News

रिलीज़ से पहले इतिहास ग़लत होने पर, विवादों में घिरी रही ‘पृथ्वीराज’

Published: Dec 31, 2021 11:48:26 am

Submitted by:

Manisha Verma

अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की फ़िल्म पृथ्वीराज रिलीज़ से पहले ही विवादों में घिर चुकी है। यह फ़िल्म पहले से ही विवादों में घिर गई है। पृथ्वी राज को राजपूत दिखाया जाना इस विवाद का सबसे बड़ा कारण है। गुर्जर समाज का कहना है कि पृथ्वीराज गुर्जर थे लेकिन फ़िल्म में उन्हें राजपूत बताया क्यों गया है। वहीं दूसरी तरफ़ देखें तो राजपूत समाज के लोगों ने गुर्जर समाज के इस दावे को ख़ारिज कर दिया है। कई लोगों का कहना है कि अगर फ़िल्म में बदलाव नहीं किए गए तो वह इसे रिलीज़ नहीं होने देंगे।

akshay.jpeg
बता दें ऐसी घटना पहली बार नहीं हुई है। जबकि से हिस्टोरिकल फ़िल्म पर ग़लत तथ्य यह दिखाने का आरोप लगाया गया इसके पहले भी कई मामले ऐसे आए हैं।

यह भी पढ़े- पिता की गोद में बैठी यह मासूम बच्ची हैं आज है बॉलीवुड की बड़ी अभिनेत्री, तीनों खान के संग दे चुकी हैं ब्लॉकबस्टर फिल्म
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.