scriptTigmanshu Dhulia working on Salman Khan Dabangg 4 Chulbul Pandey retur | 'दबंग 4' की स्क्रिप्ट पर चल रहा है काम, फिर से देख सकेगें 'चुलबुल पांडे' का जलवा! | Patrika News

'दबंग 4' की स्क्रिप्ट पर चल रहा है काम, फिर से देख सकेगें 'चुलबुल पांडे' का जलवा!

Published: Dec 31, 2021 11:05:31 am

Submitted by:

Archana Keshri

सलमान खान की सुपर कॉप ड्रामा दबंग के हर सीक्वल ने फैंस और दर्शकों को खूब पसंद आया। इस फ़्रैंचाइजी की अब तक तीन फ़िल्में आ चुकी हैं और अब फ़ैंस को इसके चौथे सीक्वल का बेसब्री से इंतजार है। मगर इंतजार की घड़ी अब जल्द ही खत्म हो जाएगी, क्योकिं दबंग, दबंग 2, दबंग 3 के बाद सलमान खान दबंग 4 लेकर आ रहे हैं।

'दबंग 4' की स्क्रिप्ट पर चल रहा है काम, फिर से देख सकेगें 'चुलबुल पांडे' का जलवा!
'दबंग 4' की स्क्रिप्ट पर चल रहा है काम, फिर से देख सकेगें 'चुलबुल पांडे' का जलवा!
इस साल की शुरूआत में ही अरबाज खान के शो में सलमान खान ने दबंग 4 को लाने की बात कंफ़र्म की थी। अब नया साल शुरु होने वाला है लिहाजा फिल्म को लेकर हलचल तेज हो गई हैं और दबंग 4 से जुड़ी कई अहम जानकारियां सामने आई है। दबंग में सलमान खान का पुलिस ऑफ़िसर किरदार चुलबुल पांडे काफ़ी लोकप्रिय हुआ था। अब सुनने में आ रहा है कि दबंग 4 की तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं। फ़िल्ममेकर तिग्मांशु धूलिया दबंग 4 की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं और इस फिल्म को डायरेक्ट भी करेंगे। पिंकविला' की रिपोर्ट के मुताबिक तिग्मांशु धूलिया एक साल से अधिक समय से 'दबंग 4' की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं और अगले साल ये फाइनल हो जाएगी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.