
Rajinikanth Receives UAE Golden Visa
Rajinikanth UAE Golden Visa: रजनीकांत (Rajinikanth) को हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात का गोल्डन वीजा (Golden Visa) मिलने के बाद उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रजनीकांत इसकी जानकारी दे रहे हैं।
अबू धाबी सरकार ने यूएई गोल्डन वीजा से रजनीकांत (Rajinikanth) को सम्मानित किया। अबू धाबी में डीसीटी मुख्यालय में आयोजित एक इवेंट में अबू धाबी एग्जीक्यूटिव काउंसिल के मेंबर और अबू धाबी गर्वनमेंट के कल्चरल और टूरिस्ट डिपार्टमेंट के प्रेसीडेंट मोहम्मद खलीफा अल मुबारक ने थलाइवा को अमीरात आईडी दी।
गोल्डन वीजा की सबसे बड़ी खासियत है कि इस वीजा के साथ कभी भी दुबई जाया जा सकता है। यूएई सरकार का गोल्डन वीजा हर किसी को नहीं मिलता। यह चुनिंदा शख्सियतों को ही दिया जाता है। जो कभी भी, किसी भी समय दुबई आ-जा सकता है। गोल्डन वीजा लगभग 5 से 10 साल तक के लिए दिया जाता है।
भारत में कई सेलिब्रिटीज के पास गोल्डन वीजा है जिनमें शाहरुख खान, संजय दत्त, कृति सेनन, रणवीर सिंह, कमल हासन, सुनील शेट्टी, नाम शामिल हैं। वीजा मिलने के बाद रजनीकांत (Rajinikanth) ने यूएई सरकार को धन्यवाद दिया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी।
Published on:
24 May 2024 08:21 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
