8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Amitabh Bachchan के बारे में करण जौहर ने किया बड़ा खुलासा, बोले-लोग उन्हें देखते ही…

Amitabh Bachchan: फेमस फिल्म मेकर करण जौहर ने अमिताभ बच्चन के बारे में कुछ ऐसी बातों का खुलासा किया है जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं।

2 min read
Google source verification
Karan Johar Says Amitabh Bachchan exudes an aura that is beyond your understanding

Karan Johar And Amitabh Bachchan: फिल्म निर्माता करण जौहर ने हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान अपने बचपन के दिनों की बातों को साझा किया था। पॉडकास्ट का नाम था 'जाने मन'। इस पॉडकास्ट में रैपिड राउंड हुआ, उनसे कुछ सवाल किए गए, जिनका जवाब उन्हें देना था।

पॉडकास्ट के दौरान, जब उन्हें पावर और शांति शब्द के बारे में पूछा गया तो उन्होंने पावर के लिए फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन का नाम सुझाया और शांति के लिए दिवंगत आध्यात्मिक गुरु दादा वासवानी का।

यह भी पढ़ें: रामसे ब्रदर्स का कमबैक: हॉरर सीरीज ‘बंद दरवाजे के पीछे’ से OTT पर करेंगे डेब्यू, यहां देख पाएंगे

करण ने कहा-’मुझे लगता है कि अमिताभ बच्चन में वह पावर है, जब किसी कमरे में वे प्रवेश करते हैं, तो ज्‍यादातर लोग खड़े हो जाते हैं और उन्हें पता नहीं होता कि वे क्यों खड़े हैं। असल में यही सच्ची शक्ति है।’

यह भी पढ़ें: Stree 2: थमने का नाम नहीं ले रही ‘स्त्री-2’, कमाई के साथ जानिए क्यों हो रही है अक्षय कुमार की तारीफ

शांति के लिए दादा वासवानी का नाम लेते हुए करण ने कहा कि वह अब हमारे बीच नहीं हैं। मुझे उनसे मिलकर शांति महसूस हुई और मैंने उनका साक्षात्कार लिया। यकीन मानिए, आध्यात्मिक दुनिया के लोगों से कभी इतना प्रभावित नहीं हुआ। लेकिन मैं उनकी उपस्थिति से बहुत प्रभावित हुआ और मुझे शांति महसूस हुई।

यह भी पढ़ें: Taaza Khabar 2: वसंत गावड़े बनकर लौट रहे हैं भुवन बाम, ‘ताजा खबर 2’ की रिलीज डेट हो गई पक्की

करण जौहर की आखिरी फिल्म

आखिरी बार रणवीर सिंह और आलिया भट्ट अभिनीत 'रॉकी ​​और रानी की प्रेम कहानी' का निर्देशन करने वाले करण ने कहा कि उन्हें एक इंसान के तौर पर अपने सफ़र पर गर्व है और वे इसे किसी भी तरह अलग तरीके से जीने का प्रयास नहीं करेंगे।

यह भी पढ़ें: Stree 2: बंपर कमाई करने वाली ‘स्त्री-2’ के सरकटा के पीछे की कहानी क्या है, राइटर ने की रिवील

करण जौहर को खुद को समझने में लग गए कई साल

उन्होंने कहा -’मैं कभी भी दूसरे लड़कों की तरह नहीं था, उनकी रुचियां, उनकी शैली, उनके खेल - यह बस मैं नहीं था। मुझे यह समझने में सालों लग गए कि मुझे अलग होने के लिए किसी से माफी मांगने की जरूरत नहीं है। मैं जो हूं, उसे स्वीकार किया है और यही मेरी शक्ति बन गई है।’

उन्होंने आगे कहा- ‘आज तक, मैंने जिस तरह से जीवन जिया है या जो काम मैंने किया है, उस पर मुझे कभी पछतावा नहीं हुआ है। मैं जो कुछ भी करता हूं, वह खुद के ल‍िए है, बिना किसी खेद के। मैं बस अपनी सच्चाई जीना चाहता हूं।’