7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Stree 2: बंपर कमाई करने वाली ‘स्त्री-2’ के सरकटा के पीछे की कहानी क्या है, राइटर ने की रिवील

Stree 2: 'स्त्री-2' की कमाई के साथ जानिए कैसे सरकटा बना इस ब्लॉकबस्टर मूवी का हिस्सा?

2 min read
Google source verification
Who is Stree 2 Sarkata Villain Sunil kumar Is Constable The Great Khali of Jammu

Stree 2 Box Office Collection And Sarkata: फिल्म ‘स्त्री 2’ वर्ष 2018 में रिलीज सुपरहिट फिल्म ‘स्त्री’ का सीक्वल है। फिल्म ‘स्त्री 2’ में श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना, तमन्ना भाटिया, अभिषेक बनर्जी जैसे कलाकार हैं। अमर कौशिक के निर्देशन में बनीं फिल्म स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी का परचम लहरा दिया है।

स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म ‘स्त्री 2’ भारतीय बाजार में नेट 441 करोड़ की शानदार कमाई कर चुकी है। फिल्म ‘स्त्री 2’ भारत की पहली हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसने इतनी शानदार कमाई की है। इस फिल्म की सफलता की एक वजह इसका विलेन सरकटा भी है।

यह भी पढ़ें: Stree 2: थमने का नाम नहीं ले रही ‘स्त्री-2’, कमाई के साथ जानिए क्यों हो रही है अक्षय कुमार की तारीफ

सरकटा कैसे बना स्त्री-2 का हिस्सा

सरकटा की स्टोरी कैसे इस मूवी का हिस्सा बनी इसके राइटर ने एक इंटरव्यू में रिवील किया है। लेखक निरेन भट्ट ने कहा- ‘अगर आपको याद हो तो भाग एक में एक गुफा है, जहां उन्होंने स्त्री की चोटी काटी थी। गुफाओं के अंदर कुछ भित्ति चित्र हैं और उनमें से एक में स्त्री के बिना सिर वाले प्रेमी को दिखाया गया है। हमें नहीं पता था कि यह दुर्घटनावश हुआ था या फिर यह इसलिए था क्योंकि ये पुरानी मूर्तियाँ हैं। वहां से हमने सोचा कि हम इसका इस्तेमाल कर सकते हैं और इसे आगे बढ़ा सकते हैं। अगर वह स्त्री का प्रेमी है, तो वह पीड़ित है और खलनायक नहीं हो सकता।’

उन्होंने आगे बताया- ‘फिर हमने सोचा कि जब वेश्या चुड़ैल बन जाएगी, तो सबसे पहले वह उस व्यक्ति को मार डालेगी जिसने उसके प्रेमी का सिर काटा था! हमने सोचा कि क्या होगा अगर वह व्यक्ति चंदेरी का शक्तिशाली सरदार हो, जिसका नाम उसके चंद्रभान नाम से पड़ा है। इस तरह ये इसका हिस्सा बन गया।’

यह भी पढ़ें: OTT Release: तृप्ति डिमरी की ‘बैड न्यूज’ ने दी ओटीटी पर दस्तक, जानिए कब और कहां देख पाएंगे

किसने निभाया है सरकटा का रोल?

सरकटा के रोल को प्ले किया है एक ऐसे शख्स से ने जिसे अपने इलाके का ‘द ग्रेट खली’ कहा जाता है। ‘स्त्री-2’ के विलेन सरकटा के बारे में और अधिक जानने के लिए देखें ये वीडियो: जानिए कौन है Stree 2 का खूंखार विलेन सरकटा, रियल लाइफ में ग्रेट खली से भी है लंबा