7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

OTT Release: तृप्ति डिमरी की ‘बैड न्यूज’ ने दी ओटीटी पर दस्तक, जानिए कब और कहां देख पाएंगे

OTT Release: तृप्ति डिमरी और विक्की कौशल की मूवी ‘बैड न्यूज’ ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है, मगर एक ट्विस्ट के साथ।

2 min read
Google source verification
OTT Release Bad Newz arrives on Prime Video starring Triptii Dimri Vicky Kaushal

Bad Newz OTT Release: हाल ही में रिलीज हुई बॉलीवुड कॉमेडी-ड्रामा ‘बैड न्यूज’ ने OTT पर दस्तक दे दी है। इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म में तृप्ति डिमरी, विक्की कौशल और एमी विर्क मुख्य भूमिकाओं में हैं।

अमेजॉन प्राइम वीडियो पर हुई रिलीज

आनंद तिवारी द्वारा निर्देशित ये फ़िल्म गुड न्यूज़ का सीक्वल है। हालांकि, जो लोग इसे ऑनलाइन स्ट्रीम करना चाहते हैं, उनके लिए एक दिक्कत है। 'बैड न्यूज़' को अभी केवल रेंट पर लिया जा सकता है। दर्शकों को इसे देखने के लिए 349 रुपये का किराया देना होगा।

यह भी पढ़ें: भारत की सबसे हिंसक फिल्म Kill ओटीटी रिलीज के लिए तैयार, डिज्नी+ हॉटस्टार पर इस दिन होगी स्ट्रीम

ओटीटी प्लेटफॉर्म इस कदम से उन लोगों को निराश होने की संभावना है जो सिनेमाघरों में फ़िल्म देखने से चूकने के बाद इसके डिजिटल रिलीज का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। फ़िल्में आमतौर पर किराए पर आने के कुछ दिनों बाद सब्सक्रिप्शन के ज़रिए स्ट्रीम करने के लिए उपलब्ध होती हैं, इसलिए अब इंतज़ार लंबा नहीं है।

यह भी पढ़ें: Stree 2: थमने का नाम नहीं ले रही ‘स्त्री-2’, कमाई के साथ जानिए क्यों हो रही है अक्षय कुमार की तारीफ

बैड न्यूज की कहानी

फिल्म में, सलोनी (डिमरी) अखिल (कौशल) के प्यार में पागल हो जाती है; जल्दबाजी में किए गए रोमांस के बाद, वे शादी कर लेते हैं, लेकिन इसका अंत तलाक में होता है। जल्द ही, उसे गुरबीर (विर्क) से प्यार हो जाता है।

यह भी पढ़ें: रामसे ब्रदर्स का कमबैक: हॉरर सीरीज ‘बंद दरवाजे के पीछे’ से OTT पर करेंगे डेब्यू, यहां देख पाएंगे

छह सप्ताह बाद वो खुद को जुड़वा बच्चों के साथ गर्भवती पाती है, डॉक्टर बताते हैं कि यह हेटेरो पैटर्नल सुपरफेकंडेशन का मामला है और अखिल और गुरबीर दोनों पिता हैं! आगे क्या होता ये जानने के लिए मूवी देखें। 

बैड न्यूज कब मुफ्त में देख पाएंगे

फिल्म में नेहा धूपिया भी हैं, जबकि अनन्या पांडे और नेहा शर्मा विशेष भूमिकाओं में हैं। इसे फ्री में देखने के लिए लोगों को थोड़ा वेट करना होगा। अमेजन कुछ दिनों बाद इसे सबके लिए मुफ्त में उपलब्ध करवा देगा।