8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत की सबसे हिंसक फिल्म Kill ओटीटी रिलीज के लिए तैयार, डिज्नी+ हॉटस्टार पर इस दिन होगी स्ट्रीम

Kill OTT Release: लक्ष्य लालवानी ,राघव जुयाल और तान्या मानिकतला की फिल्म ‘किल’ बहुत जल्द डिज्नी+ हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।

2 min read
Google source verification
Kill OTT Release

Kill OTT Release: लक्ष्य लालवानी और राघव जुयाल की मूवी ‘किल’ ने थिएटर में लोगों का दिल जीता। 5 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म को करण जौहर और गुनीत मोंगा ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।

किल ओटीटी रिलीज

Kill OTT Release Date Update

निखिल नागेश भट्ट के निर्देशन में बनी ये मूवी ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। करण जौहर, अपूर्व मेहता, गुनीत मोंगा कपूर और अचिन जैन द्वारा निर्मित, किल 06 सितंबर, से डिज्नी+ हॉटस्टार पर विशेष रूप से स्ट्रीम करने के लिए तैयार है।

यह भी पढ़ें Stree 2: थमने का नाम नहीं ले रही ‘स्त्री-2’, कमाई के साथ जानिए क्यों हो रही है अक्षय कुमार की तारीफ

किल ओटीटी प्लेटफॉर्म

लेखक और निर्देशक निखिल नागेश भट्ट ने कहा- ‘किल को एक सफल थिएटर रन से अब डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज़ होने की तैयारी करते देखना मेरे लिए अविश्वसनीय रूप से रोमांचक है। मुझे 1994-95 के आसपास के एक निजी अनुभव से किल की कहानी लिखने की प्रेरणा मिली, जिसने मुझे हमेशा के लिए झकझोर कर रख दिया। लक्ष्य के कौशल, राघव के पेशेवर दृष्टिकोण और पूरी टीम के अटूट समर्थन के बिना किल संभव नहीं हो पाती! मुझे वास्तव में खुशी है कि दर्शकों ने इसे कैसे जोड़ा, और डिज्नी+ हॉटस्टार पर इसकी रिलीज के साथ, मुझे उम्मीद है कि अधिक से अधिक दर्शकों को फिल्म का आनंद लेने और इसका अनुभव करने का मौका मिलेगा।’

यह भी पढ़ें KBC 16: अमिताभ बच्चन ने याद किए स्ट्रगल के दिन, बोले- एक कमरे में 8 लोगों के साथ…

लक्ष्य ने कहा- ‘मैं फिल्म किल के माध्यम से मुझे मिले प्यार के लिए बेहद आभारी हूं। अपने किरदार अमृत के लिए, मैंने बहुत सख्त फिटनेस व्यवस्था से गुज़रा। कई बार मैं भूमिका के अनुकूल होने के लिए अपनी सीमाओं से परे चला गया। निखिल सर वास्तव में पूरी प्रक्रिया में एक मार्गदर्शक शक्ति रहे हैं और मैं उन्हें अपना सबसे बड़ा गुरु मानता हूं। एक्शन जॉनर को एक्सप्लोर करने के बाद मैं अलग-अलग भूमिकाएं निभाने के लिए और इंतज़ार नहीं कर सकता! अब जब यह फिल्म डिज़्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है, तो मैं इस खतरनाक एक्शन और खून-खराबे का लुत्फ़ उठाने के लिए बड़ी संख्या में दर्शकों का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा हूं।’