
Kill OTT Release: लक्ष्य लालवानी और राघव जुयाल की मूवी ‘किल’ ने थिएटर में लोगों का दिल जीता। 5 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म को करण जौहर और गुनीत मोंगा ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।

निखिल नागेश भट्ट के निर्देशन में बनी ये मूवी ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। करण जौहर, अपूर्व मेहता, गुनीत मोंगा कपूर और अचिन जैन द्वारा निर्मित, किल 06 सितंबर, से डिज्नी+ हॉटस्टार पर विशेष रूप से स्ट्रीम करने के लिए तैयार है।
लेखक और निर्देशक निखिल नागेश भट्ट ने कहा- ‘किल को एक सफल थिएटर रन से अब डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज़ होने की तैयारी करते देखना मेरे लिए अविश्वसनीय रूप से रोमांचक है। मुझे 1994-95 के आसपास के एक निजी अनुभव से किल की कहानी लिखने की प्रेरणा मिली, जिसने मुझे हमेशा के लिए झकझोर कर रख दिया। लक्ष्य के कौशल, राघव के पेशेवर दृष्टिकोण और पूरी टीम के अटूट समर्थन के बिना किल संभव नहीं हो पाती! मुझे वास्तव में खुशी है कि दर्शकों ने इसे कैसे जोड़ा, और डिज्नी+ हॉटस्टार पर इसकी रिलीज के साथ, मुझे उम्मीद है कि अधिक से अधिक दर्शकों को फिल्म का आनंद लेने और इसका अनुभव करने का मौका मिलेगा।’
लक्ष्य ने कहा- ‘मैं फिल्म किल के माध्यम से मुझे मिले प्यार के लिए बेहद आभारी हूं। अपने किरदार अमृत के लिए, मैंने बहुत सख्त फिटनेस व्यवस्था से गुज़रा। कई बार मैं भूमिका के अनुकूल होने के लिए अपनी सीमाओं से परे चला गया। निखिल सर वास्तव में पूरी प्रक्रिया में एक मार्गदर्शक शक्ति रहे हैं और मैं उन्हें अपना सबसे बड़ा गुरु मानता हूं। एक्शन जॉनर को एक्सप्लोर करने के बाद मैं अलग-अलग भूमिकाएं निभाने के लिए और इंतज़ार नहीं कर सकता! अब जब यह फिल्म डिज़्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है, तो मैं इस खतरनाक एक्शन और खून-खराबे का लुत्फ़ उठाने के लिए बड़ी संख्या में दर्शकों का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा हूं।’
Updated on:
30 Aug 2024 04:20 pm
Published on:
30 Aug 2024 01:02 pm
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
