Stree 2 Star Shraddha Kapoor: बॉलीवुड स्टार राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की लेटेस्ट मूवी ‘स्त्री-2’ रिलीज हो चुकी है। इसके प्रमोशन के लिए वो राजस्थान पत्रिका के ऑफिस पहुंचे। इसी दौरान श्रद्धा कपूर ने बताया कि असल जिंदगी में उन्हें किससे डर लगता है। दरअसल, वो ‘स्त्री-2’ में चुड़ैल बनकर चंदेरी के लोगों को डराती हैं।
यह भी पढ़ें: जावेद अख्तर ने खोल दी सलमान खान की पोल, Video में बताया बचपन में कैसे थे?
इसी सिलसिले में जब उनसे पूछा गया कि क्या रियल लाइफ में उन्हें कभी डर लगा है। तब उन्होंने अपने बचपन का किस्सा याद करते हुए बताया कि तब वो ‘जी हॉरर शो’ और ‘आहट’ जैसे सीरियल्स का साउंड ट्रैक सुन डर जाती थीं। उन्होंने मूवी से जुड़े और भी कई सवालों के जवाब दिए। यहां देखिए पूरा वीडियो: