9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Taaza Khabar 2: वसंत गावड़े बनकर लौट रहे हैं भुवन बाम, ‘ताजा खबर 2’ की रिलीज डेट हो गई पक्की

Taaza Khabar Season 2: भुवन बाम की वेब सीरीज ताजा खबर का सीजन 2 आने वाला है। इसकी रिलीज डेट फाइनल हो गई है।

2 min read
Google source verification

Taaza Khabar Season 2 Release Date: फेमस एक्टर-कॉमेडियन भुवन बाम द्वारा बीबी की वाइन्‍स प्रोडक्‍शंस के बैनर तले निर्मित ताज़ा खबर सीजन 2 की स्‍ट्रीमिंग डेट फाइनल हो गई है। इसकी जानकारी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार ने दी है।

ताज़ा खबर 2 रिलीज डेट

बीबी की वाइन्‍स प्रोडक्‍शंस के बैनर तले बनी रोहित राज और भुवन बम द्वारा निर्मित सीरीज ताज़ा खबर सीजन 2 के निर्देशक हिमांक गौड़ हैं और इसे हुसैन और अब्‍बास दलाल की जोड़ी ने लिखा है। इसमें सोशल मीडिया सेंसेशन भुवन बम के साथ-साथ श्रिया पिलगांवकर, महेश मांजरेकर, देवेन भोजानी, शिल्‍पा शुक्‍ला, प्रथमेश परब, नित्‍या माथुर आदि की महत्‍वपूर्ण भूमिकाएं हैं। ये 27 सितंबर 2024 से डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार पर शुरू होगी।

यह भी पढ़ें: Stree 2: थमने का नाम नहीं ले रही ‘स्त्री-2’, कमाई के साथ जानिए क्यों हो रही है अक्षय कुमार की तारीफ

भुवन बाम भी है एक्साइटेड

वसंत गावडे की भूमिका निभा रहे सेंसेशनल कंटेन्‍ट क्रियेटर, अभिनेता और निर्माता भुवन बम ने कहा- ‘ताज़ा खबर सिर्फ एक सीरीज नहीं है, इसमें मेरी जिन्‍दगी की तस्‍वीर है। वस्‍या का किरदार मैंने आसानी से निभाया, क्‍योंकि कहानी के ज्‍यादातर हिस्‍सों में वह मेरा आईना है। सितारों तक पहुंचने की महत्‍वाकांक्षा और बेहतर जिन्‍दगी जीने तथा अपने परिवार की पूरी मदद करने का उत्‍साह मेरे ही सपनों की तरह है। डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार पर वसंत गावडे को दर्शकों ने जो प्‍यार दिया है, उसका मैं बहुत आभारी हूँ। इस बार दर्शक मेरे किरदार की नई पेचीदगी देखेंगे और इसका मुझे बेसब्री से इंतजार है।

निर्माता रोहित राज ने कह- ‘हमारे काम को मिले इतने प्‍यार से हम बहुत खुश हैं। मैंने ताज़ा खबर को हमेशा फर्श से अर्श तक के सफर के तौर पर देखा है, लेकिन इस सफर में एक ट्विस्‍ट और मुंबई वाला तड़का है।’