Bigg boss: ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने साजिद खान के सपोर्ट में बहाए नकली आंसू! हंसी रोकते दिखे बॉयफ्रेंड आदिल
नई दिल्लीPublished: Oct 11, 2022 03:41:10 pm
राखी सावंत को बॉलीवुड को ड्रामा क्वीन कहा जाता है। इंटरटेंनमेंट उनके पीछे पीछे चलता है। पिछले कुछ समय से उनके बिग बॉस में जाने की चर्चा चल रही है। अब राखी 'बिग बॉस 16' कंटेस्टेंट साजिद खान के सपोर्ट में उतरी हैं।


rakhi sawant speaks in support of sajid khan adil durrani spotted smiling at her watch video
जब से मीटू आरोपी साजिद खान की 'बिग बॉस 16' में एंट्री हुई है, तब से बवाल मच रखा है। कोई उनके सपोर्ट में उतरा है तो कोई उनके खिलाफ आवाज उठा रहा है। अब तक कई लोग उन्हें लेकर बयान दे चुके हैं और अब ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने साजिद को लेकर बयान दिया है। राखी सावंत ने साजिद खान पर अन्य महिलाओं द्वारा लगाए गए आरोपों को 'पब्लिसिटी स्टंट' का नाम दे दिया है।