Don 3 में शाहरुख खान को रिप्लेस करेंगे रणवीर सिंह, जल्द रिलीज होगा अनाउंसमेंट वीडियो
मुंबईPublished: May 19, 2023 12:20:03 pm
Ranveer Singh in Don 3 : हाल ही में खबर आई कि फरहान अख्तर की 'डॉन 3' करने से शाहरुख खान ने मना कर दिया है। जिससे फैंस को बड़ा झटका लगा था। लेटेस्ट रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि मेकर्स ने 'डॉन 3' के लिए रणवीर सिंह को फाइनल कर लिया है।
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने पिछले दिनों ही फैंस को बड़ा झटका दिया। उन्होंने 'डॉन' फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म 'डॉन 3' को करने से साफ मना कर दिया। जिसके बाद से ही इंतजार किया जा रहा था कि 'डॉन 3' में अब लीड एक्टर कौन होगा। फिलहाल इस बात से पर्दा उठ चुका है। मेकर्स ने शाहरुख खान की जगह एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को फिल्म के लिए फाइनल कर लिया है। दरअसल, शाहरुख के मना करने के बाद से ही मेकर्स भरोसेमंद चेहरे की तलाश में थे। अब उनकी तलाश रणवीर सिंह पर आकर खत्म हो गई है।