नई दिल्लीPublished: May 04, 2021 02:29:08 pm
Shweta Dhobhal
एक्ट्रेस रवीना टंडन ने कोरोना पीड़ितों के लिए मुहैया कराए 300 ऑक्सीजन सिलेंडर्स। साथ ही एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर अस्पतालों को खूब फटकार लगाई है।
नई दिल्ली। कोरोनावायरस की वजह देश की हालत बद से बदतर हो गई है। देश में एक दिन में कोरोना के कई नए मामले सामने आ रहे हैं। जिनती तेजी से देश में कोरोना के मामले में बढ़ रहे हैं। उतनी ही तेजी से अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन और दवाइंयों की कमी होती जा रही है। जिसकी वजह से हालत और भी खराब होते जा रहे हैं। ऐसे में बॉलीवुड की जानी-मानी हस्तियां आगे आकर लोगों की मदद करने में जुट गईं हैं। इस बीच एक्ट्रेस रवीना टंडन ने भी पीड़ितों की ओर मदद का हाथ आगे बढ़ाया है। साथ ही अपना गुस्सा भी जाहिर किया है।