scriptब्रदर्स में जैकलीन फर्नाडीज बनीं बच्चे की मां | Role in 'Brothers' was challenging says Jacqueline Fernandez | Patrika News
बॉलीवुड

ब्रदर्स में जैकलीन फर्नाडीज बनीं बच्चे की मां

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री और पूर्व मिस श्रीलंका फिल्म ब्रदर्स में अपनी भूमिका को चुनौतीपूर्ण मानती है

Jun 14, 2015 / 07:11 pm

भूप सिंह

Jacqueline Fernandez

Jacqueline Fernandez

मुंबई। बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री और पूर्व मिस श्रीलंका फिल्म ब्रदर्स में अपनी भूमिका को चुनौतीपूर्ण मानती है। जैकलीन फर्नाडीज की फिल्म ब्रदर्स प्रदर्शित होने जा रही है। फिल्म में जैकलीन ने एक बच्चे की मां की भूमिका निभाई है।

जैकलीन ने कहा, “यह भूमिका मेरे लिए चुनौतीपूर्ण थी, क्योंकि मैं मां नहीं हूं। यह मेरे लिए एक सामान्य स्थिति या सामान्य परिवार नहीं था। यह बेहद नाटकीय परिस्थिति थी।”

जैकलीन ने कहा “यह किरदार कम्र उम्र की युवती और एक बीमार बच्चे की मां के संघर्ष के बारे में है। मैं करण की आभारी हूं कि मैं इस भूमिका को अच्छे से निभा पाई। मैंने इस फिल्म से जो सीखा, वह एक अभिनेत्री होने की हैसियत से मेरे लिए मददगार होगा।”

उल्लेखनीय है कि करण जौहर निर्मित और करण मल्होत्रा निर्देशित ब्रदर्स हॉलीवुड फिल्म वॉरियर की रिमेक है। फिल्म में अक्षय कुमार, सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकी श्रॉफ ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यह फिल्म 14 अगस्त को प्रदर्शित होगी।

Hindi News/ Entertainment / Bollywood / ब्रदर्स में जैकलीन फर्नाडीज बनीं बच्चे की मां

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो