'दुबई में अपनी बीवी नूर और 17 साल की बेटी के साथ है'
अरबाज खान ने अपने शो 'पिंच 2' में सलमान को एक ट्वीट पढ़कर सुनाया। इस ट्वीट में लिखा गया था,'कहां छुपा बैठा है डरपोक। भारत में सब जानते हैं की तू दुबई में अपनी बीवी नूर और 17 साल की बेटी के साथ है। भारत के लोगों को कब तक मूर्ख बनाएगा।' इस कमेंट को सुन सलमान चौंक गए। उन्होंने कहा,'यह किसके लिए है?' इस पर अरबाज ने बताया कि ये कमेंट सलमान के लिए ही है।
'टाइगर 3' के लिए सलमान खान जिम में बहा रहे हैं पसीना, हार्डकोर वर्कआउट करते हुए शेयर किया वीडियो
*Twitter*
— Arbaaz Khan (@arbaazSkhan) July 21, 2021
Finally the wait is over!
First episode of #QuickHealPinchByArbaazKhan season 2 is out now!
First episode had to be a special one and this one is extra special because it's with my Bade bhaiya @BeingSalmanKhan!
Watch now! https://t.co/KJuoLZNo0O
'भाई, मेरी कोई पत्नी नहीं है'
सलमान ने इस कमेंट पर प्रतिक्रिया देते हुए बताया,'इन लोगों के पास सही सूचना है। ये सब बकवास है। क्या इस व्यक्ति को वाकई लगता है कि मैं इसे कोई सम्मानजनक जवाब दूंगा? भाई, मेरी कोई पत्नी नहीं है। मैं 9 साल की उम्र से गैलेक्सी अर्पाटमेंट में भारत में रहता हूं। मैं इस व्यक्ति को जवाब नहीं दूंगा, पूरा भारत जानता है, मैं कहां रहता हूं।' अरबाज ने इस बातचीत में कहा कि वे जानते हैं कि सोशल मीडिया पर आने वाले अधिकतर कमेंट्स पॉजिटिव होते हैं, लेकिन कुछ बहुत ही ज्यादा नेगेटिव होते हैं।
Katrina kaif के एक SMS की वजह हुआ था salman khan से ब्रेकअप!,नही करना चाहती थीं सामना
सलमान को इसलिए नहीं बुलाया 'पिंच' के पहले सीजन में
गौरतलब है कि अरबाज के शो 'पिंच 2' में आने वाले गेस्ट में टाइगर श्रॉफ, कियारा आडवाणी, फरहान अख्तर, अनन्या पांडे, फराह खान और राजकुमार राव के नाम शालि हैं। अरबाज ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जानबूझकर इस शो के पहले सीजन में सलमान खान को शामिल नहीं किया गया था, क्योंकि वह चाहते थे कि वे सलमान को बुलाने से पहले अपने दम पर सफल हों।