scriptवीडियो: Bigg Boss छोड़ने के बाद सलमान खान कर रहे खेती-किसानी, हाथ में फावड़ा, ट्रैक्टर चलाते दिखे एक्टर | Salman khan doing farming video after left bigg boss know the new host of BB OTT 4 anil kapoor | Patrika News
बॉलीवुड

वीडियो: Bigg Boss छोड़ने के बाद सलमान खान कर रहे खेती-किसानी, हाथ में फावड़ा, ट्रैक्टर चलाते दिखे एक्टर

सलमान खान सालों से रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ होस्ट कर रहे थे। बीते दिन खबर आई थी कि सलमान खान इस बार ‘बिग बॉस ओटीटी 4’ को होस्ट नहीं करेंगे। इस बीच एक्टर के खेती-किसानी करते हुए वीडियोज वायरल हो रहे हैं।

मुंबईMay 24, 2024 / 03:22 pm

Kirti Soni

Salman khan doing farming

सलमान खान कर रहे खेती-किसानी (Salman khan doing farming)

सलमान खान के बारे में खबरें आ रही हैं कि एक्टर ने अपना रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ की होस्टिंग छोड़ दी है। इसी बीच सलमान खान के सोशल मीडिया पर वीडियोज वायरल हो रहे हैं। वायरल वीडियोज में सलमान खान खेती-किसानी करते हुए नजर आ रहे हैं। इन वीडियोज को सलमान खान के फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। आइए आप भी देखिए एक्टर के खेती-किसानी करते हुए वीडियोज।

सलमान खान इस वीडियो में खेतों में ट्रैक्टर चला रहे हैं। एक्टर को इस वीडियो में ट्रैक्टर चला कर खेतों को जोतते हुए देखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें- href="https://www.patrika.com/bollywood-news/malaika-arora-unplanned-pregnancy-baby-with-arbaaz-khan-become-mom-of-arhaan-khan-18714636" target="_blank" rel="noopener">वीडियो: अरबाज खान के बच्चे की मां नहीं बनना चाहती थी मलाइका अरोड़ा! बोलीं- मुझे नहीं पता था..
इस वीडियो में सलमान खान अपने हाथों में धान के पौधों को हाथों में लिए हुए रोपाई कर रहे हैं। सलमान खान के इस अंदाज को देख उनके फैंस खुश हो रहे हैं।
सलमान खान के ये दोनों वीडियोज पुराने हैं। सलमान खान अपने फार्म हाउस में अक्सर खेती करने जाते रहते हैं। वहीं अगर बात करे उनके शो ‘बिग बॉस’ की तो खबरों के मताबिक सलमान खान की जगह अनिल कपूर इस बार का ‘बिग बॉस ओटीटी 4’ होस्ट करेगें।

Hindi News/ Entertainment / Bollywood / वीडियो: Bigg Boss छोड़ने के बाद सलमान खान कर रहे खेती-किसानी, हाथ में फावड़ा, ट्रैक्टर चलाते दिखे एक्टर

ट्रेंडिंग वीडियो