scriptसलमान ने ‘बिग बॉस’ को लेकर किया खुलासा, जानें क्या है खबर | Salman Khan Statment on Bigg boss 12 | Patrika News
बॉलीवुड

सलमान ने ‘बिग बॉस’ को लेकर किया खुलासा, जानें क्या है खबर

‘बिग बॉस’ के 12वें संस्करण का प्रसारण 16 सितंबर से होगा। पसंदीदा प्रतिभागी पूछने पर उन्होंने कहा, ‘कई लोग हैं।

Sep 05, 2018 / 08:10 pm

Rahul Yadav

Salman Khan

Salman Khan

रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के चौथे संस्करण से शो की मेजबानी कर रहे सुपर स्टार सलमान खान का कहना है कि रियटिली शो में भाग लेने के इच्छुक लोग अक्सर उन्हें फोन करते हैं और वह उन्हें बताते हैं कि वह किसी प्रतिभागी को नहीं चुनते हैं। शो में तनीशा मुखर्जी, अरमान कोहली और शमिता शेट्टी जैसे कलाकार भाग ले चुके हैं। हाल ही में मीडिया से रूबरू होते हुए सलमान ने कहा, ‘मेरे पास कई फोन आते हैं, लेकिन मैं उन्हें बताता हूं कि प्रतिभागियों को चुनने में मेरी कोई भूमिका नहीं है। ‘बिग बॉस’ के आगामी संस्करण में कई जोड़े भाग ले रहे हैं, जो एक घर में 100 दिनों तक कई कैमरों की निगरानी में रहेंगे।’

Salman Khan

शो में मजेदार जोड़ियां

उन्होंने कहा, ‘शो में मजेदार जोडियां आएंगी और इससे भी मजेदार हमारी क्रिएटिव टीम के लोग हैं, जो कोशिश करेंगे कि जोड़ों का अलगाव हो। इसलिए जोडियां कितनी भी योजना बनाएं या खुसर-फुसर करें, उनके पास हर समय माइक्रोफोन भी रहेगा। सब कुछ सुना जा सकता है। वहां 24 घंटे कैमरे चलते हैं और उन पर निगरानी रखने वाले लोग तीन शिफ्टों में काम करते हैं।’उनके साथ किसी सह-मेजबान के होने के सवाल पर सलमान ने कहा, ‘नहीं।’

आम्रपाली दुबे ने निरहुआ संग किया IBFA 2018 अवॉर्ड के स्टेज पर ताबड़तोड़ डांस, वीडियो वायरल

Salman Khan

इस दिन से होगा प्रसारित

‘बिग बॉस’ के 12वें संस्करण का प्रसारण 16 सितंबर से होगा। पसंदीदा प्रतिभागी पूछने पर उन्होंने कहा, ‘कई लोग हैं। जो लोग सबसे बाद तक शो में रहे, उनके पास कोई काम नहीं है। कमजोरियों को खत्म कर अपनी मजबूती को विकसित करने वाले लोग अच्छा काम कर रहे हैं।’ हालांकि उन्होंने ‘बिग बॉस 8’ के विजेता गौतम गुलाटी की प्रशंसा की। साथ ही यह कहा, ‘गौतम पहले दो सप्ताह में पिछड़ गए थे और उसके बाद, उन्होंने सब कुछ पलटते हुए ‘बिग बॉस’ जीता, जो सराहनीय है।’

Home / Entertainment / Bollywood / सलमान ने ‘बिग बॉस’ को लेकर किया खुलासा, जानें क्या है खबर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो