एक्टर नहीं डायरेक्टर बनना था सलमान खान का पहला सपना, स्क्रिप्ट लेकर दर दर भटका किया करते थे दंबग हीरो
मुंबईPublished: Aug 25, 2021 08:24:17 am
बॉलीवुड के दंबग एक्टर सलमान खान की एक्टिंग का हर कोई दीवाना है। वहीं बहुत कम लोग जानते है एक्टिंग में कदम रखने से पहने सलमान डायरेक्टर बनने का सपना आंखों में लिए दर दर भटका किया करते थे।
वांटेड , दबंग मैने प्यार किया, बजरंगी भाईजान, टाइगर जिंदा है जैसी बेहतरीन फिल्मों में लीड एक्टर का रोल निभाने वाले सलमान खान को कौन नहीं जानता। सलमान खान बॉलीवुड के जाने-माने सितारे और देश के सुपरस्टार में गिने जाते हैं। सलमान खान का स्टारडम देखते ही बनता है। सलमान खान की फैन फॉलोइंग इस हद तक है कि इसकी तुलना नहीं की जा सकती। वहीं कुछ फैन तो सलमान को भगवान की तरह मानते हैं पर बहुत ही कम लोग जानते हैं कि सलमान खान का पहला सपना सुपरस्टार नहीं बल्कि डायरेक्टर बनने का था। सलमान खान बचपन से ही जानते थे कि उन्हें लाइफ में क्या करना है। सलमान खान डायरेक्ट बनने का सपना अपनी आंखों में पाले बैठे थे। कैमरे के पीछे रहकर वे अपना नाम कमाना चाहते थे, तो आइए बताते हैं आपको सलमान खान के डायरेक्टर बनने का पूरा किस्सा।