scriptbollywood these celebs dies in extreme financial crises | कभी बॉलीवुड की शान कहे जाने वाले ये एक्टर्स अपनी जिंदगी के आखिरी दिनों में हुए एक-एक पैसे को मोहताज, हुई खौफनाक मौत | Patrika News

कभी बॉलीवुड की शान कहे जाने वाले ये एक्टर्स अपनी जिंदगी के आखिरी दिनों में हुए एक-एक पैसे को मोहताज, हुई खौफनाक मौत

locationमुंबईPublished: Aug 22, 2021 05:51:33 pm

Submitted by:

Shalu Saini

बॉलीवुड में कई हस्तियां ऐसी हुई है जो अपने समय में काफी चर्चा में रहे है और जो आज भी लोगों के दिलों पर राज कर रही, लेकिन उनका जीवन का कुछ समय इतना खराब बीता कि वह घर चलाने को भी मोहताज हो गए। इतना ही नहीं उनके जीवन के आखिरी के दिन भी बहुत तंगहाली में नकले और पैसों की किल्लत के कारण वह ठीक से अपना इलाज भी ना करा सकें और दुनिया को अलविदा कह गए।

tragic-death-celebs.jpg
पुरानी कहावत है कि दिल्ली है दिल वालों की और मुंबई पैसे वालों की..माया नगरी की चकाचौंध में न जाने कितने लोग आए और इसमें खो गए। बात जब माया नगरी की हो और बॉलीवुड का नाम ना आए ऐसा हो ही नहीं सकता। बॉलीवुड में कई लोग अपना करियर बनाने मुंबई जाते हैं और कई लोगों को मुकाम हासिल होता है तो कई लोग किस्मत के मारे यहां की भीड़ में ही गुम हो जाते हैं। कई फिल्मी सितारे ऐसे भी हुए जो पूर्णिमा की चांद की तरह चमके जरूर लेकिन जल्दी ही अमावस के अंधियारे ने उन्हें अपने आगोश में ले लिया। कुछ फिल्मी सितारों का आखिरी समय काफी तंगी से गुजरा। कुछ अदाकारों की आर्थिक स्थिति इतनी खराब हुई कि उन्हें बॉलीवुड छोड़कर दूसरा धंधा पकड़ना पड़ा, वहीं कुछ सितारों का आखरी समय तक बुरा हाल रहा कि उनके पास अपने इलाज के लिए भी पैसे नहीं थे और वह इलाज के अभाव में काल के गाल में समा गए। आइए जानते हैं कुछ ऐसी ही सितारों के बारे में...
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.