संजय दत्त ने कूल दिखने के लिए शुरू की थी ड्रग्स, चरसी कहकर बुलाते थे लोग और फिर...
नई दिल्लीPublished: Apr 17, 2022 04:28:18 pm
संजय दत्त ने बताया, 'मैं बहुत शर्मीला था, खास तौर पर लड़कियों के साथ, तो मैंने बस कूल दिखने के लिए इसे शुरू किया था।' लेकिन फिर चीजें बिगड़ गईं और लोग उन्हें चरसी कहने लगे
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की जिंदगी उतार-चढ़ावों से भरी रही है। हाल ही रिलीज हुई फिल्म KGF: Chapter 2 में अधीरा के रोल में तारीफें बटोर रहे संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने लेटेस्ट इंटरव्यू में अपनी कैंसर से स्ट्रगल के बारे में बताया। करीब 4 दशकों से फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा रहे संजय दत्त ने पर्सनल लाइफ में बहुत मुश्किलें झेलीं। वह वक्त भी था जब संजय दत्त ड्रग्स (Sanjay Dutt on drugs) के दलदल में बुरी तरह फंस गए थे।