Aishwarya Rai के बॉलीवुड में कदम रखने से डरते थे Sanjay Dutt, ग्लैमर इंडस्ट्री की इस आदत से डरते थे एक्टर
Published: May 11, 2022 01:16:37 pm
संजय दत्त (Sanjay Dutt) काफी आशिक मिजाज एक्टर रहे हैं। संजय दत्त ने खुद इस बात का खुलासा किया हैं कि उनकी 308 गर्लफ्रेंड्स रही हैं। अपने अभी तक के करियर में अनेक हसीनाओं के साथ उनका नाम जुड़ चुका है।


sanjay dutt want that aishwarya rai does not work in bollywood
संजय दत्त (Sanjay Dutt) बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं। हाल ही में रिलीज हुई संजय दत्त की फिल्म K.G.F Chapter 2 में संजय दत्त के किरदार को काफी ज्यादा पंसद किया गया था। उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग लोगों के दिलों में एक खास पहचान बनाई है. अपने अभी तक के करियर में अनेक हसीनाओं के साथ उनका नाम जुड़ चुका हैं। वही जब ऐश्वर्या राय ने बाॅलीवुड में डेब्यू किया था तब संजय दत्त उनकी खूबसूरती के कायल हो गए थे। ऐश्वर्या (Aishwarya) से पहली मुलाकात में संजय (Sanjay) ने उन्हें देखते ही कहा था कि, इतनी खूबसूरत लड़की।