scriptSeeing Salman driving an auto users said -they are going to find snake | पनवेल की सड़कों पर सलमान को ऑटो चलाते देख यूजर्स बोले- सांप को ढूंढने जा रहे हैं | Patrika News

पनवेल की सड़कों पर सलमान को ऑटो चलाते देख यूजर्स बोले- सांप को ढूंढने जा रहे हैं

locationनई दिल्लीPublished: Dec 29, 2021 10:00:57 pm

Submitted by:

Sneha Patsariya

सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों पनवेल फार्म हाउस में हैं जहां वो वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सलमान खान (Salman Khan) नीले रंग की टीशर्ट, व्हाइट शॉर्ट्स और कैप में नजर आ रहे हैं और ऑटो रिक्शा चला रहे हैं।

salman-khan-3.jpg
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (salman khan) हाल ही में 56 साल के हुए हैं। और इन दिनों किसी ना किसी कारण से सुर्खियों में हैं। सलमान खान की फिल्म में उनका स्टाइल हो या निजी जीवन में कोई भी काम सलमान खान जो भी करते हैं छा जाते हैं। और लोगों का ध्यान अपनी ओर खीच लेते हैं। सलमान खान को शायद इसीलिए जमीन से जुड़ा हुआ अभिनेता कहा जाता हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.