शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) यूं तो अपनी फिटनेस का खूब ख्याल रखती हैं। लेकिन हाल ही में वो वड़ा पाव और पकौड़े खाती हुई दिखी। शिल्पा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
नई दिल्ली | बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty Kundra) ने हाल ही में अपनी फिल्म निकम्मा की शूटिंग पूरी की है। शिल्पा इस दौरान अपनी फिटनेस का पूरा ख्याल रखती हुई नजर आई। वैसे भी वो एक फिटनेस फ्रीक के तौर पर जानी जाती हैं। अब उनका एक ऐसा वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है जो देखकर फैंस भी दंग रह गए। दरअसल, शिल्पा का जो वीडियो सामने (Shilpa Shetty Video) आया है उसमें वो बड़े ही मजे से वड़ा पाव (Vada Pav) और पकौड़े का लुत्फ उठाती दिख रही हैं। शिल्पा अपने संडे बिंज में कई तरह की चीजे खाती हुई नजर आती हैं। लेकिन इस बार उनको स्ट्रीट फूड का मजा लेते देख फैंस भी हैरान रह गए।
Bigg Boss 14: अली गोनी ने खोया अपना आपा, गुस्से में तोड़ने लगे बिग बॉस के घर के शीशे.. देखिए वीडियो
शिल्पा ने मजे से खाया वड़ा पाव
शिल्पा ने खुद ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम (Shilpa Shetty Instagram) पर शेयर किया है। जिसमें वो वड़ा पाव खाने में बिजी हैं। उसके बाद वो खुद वीडियो में देखकर अपने पति से कहती हैं कि राज आप मेरी रिकॉर्डिंग कर रहे हो, आज संडे हैं तो मैंने सोचा कि खां लूं। शिल्पा ने कैप्शन में लिखा है- चलते-चलते देखा वड़ा पाव, मन ने बोला संडे है... तो खाओ खाओ खाओ बनता है भाऊ। कर्जत से आने के बाद ये मेरा फेवरेट संडे बिंज है, क्योंकि यहां सबसे अच्छा वड़ा पाव मिलता है। क्रिस्पी और स्पाइसी वड़ा पाव, प्याज और पालक के पकौड़े और समोसा। शिल्पा हाल ही में निकम्मा की शूटिंग करके कर्जत से लौटी हैं। जिसके बाद वो सीधे अपनी फेवरेट जगह खाने गई।
Just posted a video https://t.co/QvRLewWacO
— SHILPA SHETTY KUNDRA (@TheShilpaShetty) November 8, 2020
लोगों ने शिल्पा को याद दिलाई डाइटिंग
वहीं शिल्पा को ऐसे खाता देख कुछ फैंस उन्हें डाइटिंग की सलाह देने लग गए। उनका कहना है कि शिल्पा को खाने के साथ अपनी फिटनेस का ख्याल रखना चाहिए। तो वहीं कुछ का मानना है कि कोरोनाकाल में शिल्पा को ऐसे बाहर का खाना नहीं खाना चाहिए। बहराल शिल्पा का ये वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है और तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि कुछ दिनों पहले शिल्पा का करवा चौथ वाला वीडियो खूब वायरल हुआ था। राज कुंद्रा ने भी शिल्पा के लिए व्रत रखा था।
Today was dedicated to the man who is a true representative of who a ‘partner’ should be. He fasts with me, stands by me through thick & thin, and makes life beautiful in the most amazing ways imaginable. Thank you for everything, @TheRajKundra. I love you, Cookie ❤️🤗🧿🥰😘 pic.twitter.com/Frsabuja7D
— SHILPA SHETTY KUNDRA (@TheShilpaShetty) November 4, 2020