बता दें कि प्रभु श्रीराम नगरी अयोध्या जाकर उनके चरणों में झुक कर सुखविंदर ने अपने नए म्यूज़िक वीडियो के लिए श्रीराम से आशीर्वाद लिया हैं। उनकी फ़ैन को उनकी यह बात काफ़ी ज़्यादा पसंद आ रही हैं। बता दें कि इस गाने को टाइम ऑडियो और राज वीएफएक्स द्वारा निर्मित किया गया हैं। राम भक्त इस गाने को लेकर काफी ज्यादा खुश हैं।

आगे कहते हैं कि भगवान श्री हनुमान जी की कृपा से ही मेरा यह सपना पूरा हुआ हैं। टाइम ऑडियो ने गाने के लिए अपनी तरह का पहला लाइव एक्शन + एनीमेशन आधारित संगीत वीडियो तैयार करके, गाने को और अधिक ऊंचाइयों पर ले लिया है और अब सबसे शुभ श्री राम जन्मभूमि मंदिर में श्री रामजी का आशीर्वाद प्राप्त करने में सक्षम होना सबसे बड़ा आशीर्वाद है। मैं चाहूंगा कि श्री हनुमानजी का हर भक्त मेरे साथ यह गीत गाएं।'श्री हनुमान चालीसा 🙏🙏
— Sukhwinder Singh (@Sukhwindermusic) April 15, 2022
https://t.co/mRJOjG4K8C via @YouTube#HanumanChalisa #HanumanJayanti2022
बता दें ये म्यूज़िक वीडियो बाक़ी म्यूज़िक वीडियो से बहुत अलग हैं। इस म्यूज़िक वीडियो में लाइव एक्शन और एनीमेशन का अनोखा मेल हैं। उसकी डिजाइनिंग चिराग चंद्रकांत भुवा और शंभू जे सिंह द्वारा की गई है। वहीं इस गाने के डायरेक्टर राजीव खंडेवाल है।