जब बोल्ड सीन शूट करने में छूट गए थे सुनील दत्त के पसीने, उसी दिन रोने के बाद खाई थी ऐसी कसम
Published: Nov 14, 2021 10:23:44 am
अपनी पहली फिल्म का एक सीन करने में सुनील दत्त पसीना-पसीना हो गए थे। जिसके बाद उनकी डायरेक्टर ने ऐसी डांट लगाई थी कि वो रोने लगे थे। इसके बाद उन्होंने कसम खाई थी।


Sunil Dutt
नई दिल्ली। Sunil Dutt sweats while trying to give bold scenes: अपने जमाने के लीजेंड एक्टर और निर्देशक सुनील दत्त (Sunil Dutt) को किसी पहचान की जरूरत नहीं हैं। वो आज इस धरती पर नहीं हैं फिर भी उनके लाखों चाहने वाले हैं। ऐसे स्टार रहे सुनील दत्त के भी फिल्मी दुनिया के शुरूआती दिन काफी मुश्किल और परेशानी भरे हुए थे। अपनी पहली फिल्म का एक सीन करने में वो पसीना-पसीना हो गए थे। जिसके बाद उनकी डायरेक्टर ने ऐसी डांट लगाई थी कि वो रोने लगे थे। जिसके बाद ऐसा नहीं करने की उन्होंने कमस खा ली थी। इये जानते हैं इस किस्से के बारे में।