scriptनेपोटिज्म पर तापसी पन्नू ने तोड़ी चुप्पी, बोली- स्‍टार क‍िड्स की वजह से हाथ से गईं फ‍िल्‍में | Taapsee Pannu speaks out about nepotism in Bollywood | Patrika News
बॉलीवुड

नेपोटिज्म पर तापसी पन्नू ने तोड़ी चुप्पी, बोली- स्‍टार क‍िड्स की वजह से हाथ से गईं फ‍िल्‍में

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ( Bollywood actor Sushant Singh Rajput) के सुसाइड के बाद से ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में खेमेबाजी और भाई-भतीजावाद (नेपोटिज्म) (Bollywood industry camp and nepotism) को लेकर बहस छिड़ी हुई है। एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Actress Taapsee Pannu) ने इस मामले में अपनी राय दी है।

मुंबईJul 04, 2020 / 03:26 pm

Shaitan Prajapat

Taapsee Pannu

Taapsee Pannu

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ( Bollywood actor Sushant Singh Rajput) के सुसाइड के बाद से ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में खेमेबाजी और भाई-भतीजावाद (नेपोटिज्म) (Bollywood industry camp and nepotism) को लेकर बहस छिड़ी हुई है। ‘मुल्‍क’, ‘पिंक’ और ‘थप्पड़’ जैसी फ‍िल्‍मों में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Actress Taapsee Pannu) ने इस मामले में अपनी राय दी है। एक रिपोर्ट के अनुसार, एक्ट्रेस ने कहा कि स्टार किड्स की वजह से उनके हाथ से कई फिल्में निकल गई थीं। यहां तक की अच्छे रिव्यूज के बाद भी उनकी फिल्मों को कम अहमियत दी जाती है। तापसी ने कहा कि बॉलीवुड में कई ऐसे लोग हैं जिनकी वजह से आउटसाइडर्स को काम नहीं मिलता है। मेरी फ‍िल्‍म कुछ लोगों के कहने या अच्‍छे रिव्‍यूज आने के बाद देखी जाती हैं। स्‍टार किड्स की फ‍िल्‍में लोग फर्स्‍ट डे टिकट लेकर देखने जाते हैं।
Taapsee Pannu
Taapsee Pannu
हालांकि आउटसाइडर होना ही मेरी मजबूती भी है। इस फील्ड में काफी संघर्ष है जिसका प्रभाव नए लोगों पर पड़ता है। एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में बढ़ते नेपोटिज्म के लिए पब्लिक को जिम्मेदार ठहराया है। अगर पब्लिक खुद चाहे तो इंडस्ट्री में परिस्थितियां बदल सकती हैं। इसलिए फिल्म इंडस्ट्री के कुछ लोगों पर आरोप लगाने से बेहतर पब्लिक को खुद इस बारे में सोचना चाहिए। भाई-भतीजावाद पर कंगना रनौत, शेखर सुमन और शेखर कपूर जैसे बड़े कलाकारों ने इस बारे में खुलकर बयान भी दिए हैं। सुशांत के फैन्स में एक बड़े वर्ग का भी मानना है कि बॉलीवुड के कुछ खास लोगों का समूह उनकी मौत का जिम्मेदार है।
भूतों पर नहीं, अलग तरह की सुपरनैचुरल फिल्म लेकर आ रहे Anurag Kashyap, Taapsee Pannu हैं लीड एक्ट्रेस
तापसी का कहना है कि वह अदाकारा नहीं बनना चाहती थीं। वह एमबीए करना चाहती थीं लेकिन अच्‍छे नंबर नहीं आ रहे थे। इस वह से वह परेशान थीं और एक्टिंग का हिंट मिला। तापसी ने कहा कि उनके लिए फ‍िल्‍में केवल गानों तक सीमित थीं। उन्‍हें डांस का शौक था और इसीलिए वह गाने सुना करती थीं। तापसी पन्नू के पास फिल्मों की लंबी लाइन लगी हुई है। उनकी आने वाली फिल्मों की बता करें तो वह आकर्ष खुराना की ‘रश्मि रॉकेट’, विलीन मैथ्यू की ‘हसींन दिलरुबा’, अनुराग कश्यप की ‘वुमनिया’, गिप्पी ग्रेवाल की ‘ डेयर एण्‍ड लवली, प्रकाश राज की ‘तड़का’, आकाश भाटिया की ‘लूप लपेटा’ और राहुल ढोलकिया की ‘शाबाश मिठू’ में नजर आएंगी।
इशू बेस्ड फिल्मों में काम कर एन्जॉयमेंट फील करती हैं ये अभिनेत्री

Home / Entertainment / Bollywood / नेपोटिज्म पर तापसी पन्नू ने तोड़ी चुप्पी, बोली- स्‍टार क‍िड्स की वजह से हाथ से गईं फ‍िल्‍में

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो